Hindi

जब इस IAS को दोस्त से मिला धोखा, तब अखबार बेच की UPSC की तैयारी, AIR

Hindi

आईएएस निरीश राजपूत की यूपीएससी जर्नी

आईएएस निरीश राजपूत की यूपीएससी सफलता की कहानी बेहद प्रेरक है। जिन्होंने अपने सपने को साकार करने के लिए विपरीत परिस्थितियों से संघर्ष किया और आगे निकले।

Image credits: social media
Hindi

बेहद गरीब परिवार में हुआ जन्म

निरीश का जन्म मध्य प्रदेश के एक बेहद गरीब परिवार में हुआ था। उनके पिता परिवार का पेट भरने के लिए दर्जी के रूप में काम करते थे।

Image credits: social media
Hindi

आईएएस ऑफिसर बनने की ठानी

आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद निरीश ने आईएएस ऑफिसर बनने की ठानी। उनके परिवार ने उनकी शिक्षा के लिए अपनी सारी बचत निकाल दी और पैसे उधार तक लिए।

Image credits: social media
Hindi

सरकारी स्कूल से पूरी की पढ़ाई

निरीश ने अपनी शिक्षा के लिए सरकारी स्कूल में दाखिला लिया क्योंकि उनका परिवार निजी स्कूल की फीस देने में असमर्थ था। फिर ग्वालियर आ गये वहां बीएससी और एमएससी की डिग्री पूरी की।

Image credits: social media
Hindi

ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन में मिले अच्छे मार्क्स

नोट्स तैयार करने या कोचिंग लेने के लिए उनके पास अक्सर पैसे की कमी होती थी। लेकिन अटूट दृढ़ संकल्प सफल रहा उन्होंने ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन दोनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

Image credits: social media
Hindi

दोस्त ने किया विश्वासघात

उनकी बुद्धिमत्ता को देखते हुए एक मित्र ने उन्हें यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षाओं के लिए एक कोचिंग संस्थान में टीचिंग की पेशकश की और बदले में अध्ययन सामग्री देने का वादा किया।

Image credits: social media
Hindi

नौकरी से निकाला

दोस्त पर भरोसा करते हुए निरीश ने दो साल संस्थान को समर्पित किए और उसके डेवलपमेंट में योगदान दिया। लेकिन उन्हें धोखा मिला जब उनके दोस्त ने सफलता के बाद उन्हें बर्खास्त कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

तैयारी और संघर्ष साथ-साथ

दोस्त के धोखे से बड़ा झटका लगा। लेकिन घुटने टेकने के बजाय उन्होंने साहस दिखाई। दिल्ली जाने का फैसला किया और अपनी तैयारी जारी रखने के लिए एक अन्य दोस्त से स्टडी मटेरिअल उधार ली।

Image credits: social media
Hindi

पढ़ाई के साथ न्यूज पेपर बेचे

उन्होंने पढ़ाई के साथ-साथ न्यूज पेपर बेचने और टाइम मैनेज करते हुए कुछ पार्ट टाइम जॉब किये। साथ में बिना किसी प्रोफेशनल कोचिंग के उन्होंने यूपीएससी परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी।

Image credits: social media
Hindi

3 प्रयासों के बाद मिली सफलता, 370 रैंक

दिन में लगभग 18 घंटे पढ़ाई करने की थका देने वाली रूटीन थी। पहले तीन प्रयासों में असफल होने के बावजूद प्रयास जारी रखा। अंततः उन्होंने UPSC में 370 की अखिल भारतीय रैंक हासिल की।

Image credits: social media

सीएस राजन IAS के तौर पर 38 साल काम, अब 3790000 cr की कंपनी करेंगे लीड

सुधा मूर्ति छोटे शहर की वह लड़की,जिसने महिलाओं के लिए तय सीमाएं पार की

आनंद मिश्रा कौन हैं, IPS से नेता बनने की राह पर! जानिए

असम IPS आनंद-मिश्रा का इस्तीफा, सोशल मीडिया पर सिंघम नाम से हैं पॉपुलर