यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए टॉपर्स स्टोरी सबसे बड़ी प्रेरणा होती है। हर एस्पिरेंट जानना चाहता है कि आखिर कितने नंबर लाकर कोई टॉपर बनता है।
साल 2021 की यूपीएससी टॉपर श्रुति शर्मा की मार्कशीट इसी वजह से इनदिनों काफी चर्चा में रही। जानिए उन्होंने यूपीएससी मेंस में कितने नंबर हासिल किए और किस सब्जेक्ट में कितना नंबर मिला।
श्रुति शर्मा मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बिजनौर की रहने वाली हैं, लेकिन उनकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई।
श्रुति शर्मा ने सरदार पटेल स्कूल, दिल्ली से स्कूली पढ़ाई की। सेंट स्टीफेंस कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से इतिहास में ग्रेजुएशन किया। फिर JNU से इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन किया।
श्रुति शर्मा ने सिविल सर्विसेज की तैयारी के लिए जामिया मिल्लिया इस्लामिया से यूपीएससी की कोचिंग ली। पहले अटेम्प्ट में असफल रहीं लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।
श्रुति शर्मा ने अपनी पहली असफलता और गलतियों से सीखा और दूसरे प्रयास में शानदार प्रदर्शन करते हुए UPSC CSE 2021 में ऑल इंडिया रैंक 1 हासिल कर ली।
UPSC मेन्स में सब्जेक्ट वाइज नंबर इस तरह रहे-
श्रुति ने इतिहास को अपना ऑप्शनल चुना और यहीं उन्होंने बड़ा फर्क पैदा किया।
पर्सनैलिटी टेस्ट यानी इंटरव्यू में भी श्रुति ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। उन्हें इंटरव्यू में 173 नंबर मिले। मेन्स और इंटरव्यू को मिलाकर उनका फाइनल स्कोर 1105 अंक रहा और वह टॉपर बनीं।