Education

208 CR दान करने वाले IIT ग्रेजुएट गुरुराज देशपांडे हैं सुधा मूर्ति के!

Image credits: social media

208 करोड़ रुपये से अधिक का दान

सुधा मूर्ति के बहनोई में से एक गुरुराज देशपांडे ने अलग-अलग कारणों से 208 करोड़ रुपये से अधिक का दान दिया है।

Image credits: social media

शैक्षणिक संस्थानों और इनोवेशन सेंटर को सपोर्ट

बिजनेस स्किल, इनवेस्टमेंट और दूरदर्शिता के लिए प्रसिद्ध देशपांडे का दान मुख्य रूप से शैक्षणिक संस्थानों और देशपांडे टेक्नोलॉजी इनोवेशन सेंटर की स्थापना को सपोर्ट करता है।

Image credits: social media

गुरुराज देशपांडे की एंटरप्रेन्योरशिप जर्नी

गुरुराज देशपांडे की एंटरप्रेन्योरशिप जर्नी 1993 में उनकी पहली कंपनी कोरल नेटवर्क्स की 15 मिलियन डॉलर में बिक्री के साथ शुरू हुई।

Image credits: social media

कैस्केड कम्युनिकेशंस की 3.7 बिलियन डॉलर में बिक्री

उसके बाद 1997 में उनके दूसरे उद्यम कैस्केड कम्युनिकेशंस की 3.7 बिलियन डॉलर में बिक्री हुई।

Image credits: social media

सुधा मूर्ति की बहन जयश्री के पति

गुरुराज देशपांडे अरबपति नारायण मूर्ति के बहनोई हैं। उनका विवाह सुधा मूर्ति की बहन जयश्री से हुआ है। जयश्री एमआईटी में देशपांडे सेंटर फॉर टेक्नोलॉजिकल इनोवेशन की को-फाउंडर भी हैं।

Image credits: social media

कर्नाटक के हुबली में जन्म

कर्नाटक के हुबली में जन्मे गुरुराज देशपांडे ग्रेजुएट होने तक भारत में रहे। उनके पिता भारत सरकार में श्रम आयुक्त थे।

Image credits: social media

आईआईटी मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

उन्होंने आईआईटी मद्रास से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी के साथ स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उसके बाद वह हायर एजुकेशन के लिए कनाडा चले गए।

Image credits: social media

गुरुराज देशपांडे इनके अध्यक्ष

अभी गुरुराज देशपांडे A123Systems, Sycamore Networks, Tejas Networks, HiveFire, Sandstone Capital और Sparta Group के अध्यक्ष हैं। इसके अलावा वह एयरवाना में बोर्ड मेंबर भी हैं।

Image credits: social media