आईआईटी पासआउट कुछ दुनिया की बड़ी कंपनियों को लीड कर रहे हैं। ऐसे ही IIT बॉम्बे ग्रेजुएट 580000 करोड़ रु से अधिक की मार्केट कैप वाली भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेक कंपनी के CEO हैं।
आईआईटी के पूर्व छात्र दुनिया में सबसे अधिक वेतन पाने वाले सीईओ में से एक हैं। हालांकि वित्त वर्ष 2022-23 के लिए पैकेज 21% कम हो गया।
फिर भी वह पिछले वित्तीय वर्ष में 56.4 करोड़ रुपये कमाने में सफल रहे। इसका मतलब है कि आईआईटियन ने प्रति दिन 15.4 लाख रुपये कमाए।
ये आईआईटी ग्रेजुएट हैं इंफोसिस के सीईओ और प्रबंध निदेशक सलिल पारेख। सीआईआई की राष्ट्रीय परिषद के सदस्य, सलिल पारेख के पास आईटी सर्विस इंडस्ट्री में लगभग 30 वर्षों का अनुभव है।
सलिल पारेख ने आईआईटी बॉम्बे से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग पूरी की और कॉर्नेल यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर साइंस और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की।
इंफोसिस में शामिल होने से पहले पारेख अर्न्स्ट एंड यंग में पार्टनर थे। 2000 से सलिल कैपजेमिनी में ग्रुप एग्जीक्यूटिव बोर्ड के सदस्य थे, जहां 25 वर्षों तक कई लीड पदों पर कार्य किया।
2022 में इंफोसिस ने उनकी सैलरी में 88 फीसदी की भारी बढ़ोतरी की। उनका सालाना मुआवजा 42.50 करोड़ रुपये था। बढ़ोतरी के बाद उनका सैलरी पैकेज 79.75 करोड़ रुपये हो गया।
यानि सैलरी प्रतिदिन 21 लाख रुपये से ज्यादा है। सलिल पारेख ने 2 जनवरी 2018 को अंतरिम सीईओ यू बी प्रवीण राव से इंफोसिस की कमान संभाली।