Hindi

भारतीय पुलिस की वर्दी और पद: स्टार और बैज का क्या है मतलब?

Hindi

भारतीय पुलिस सेवा में हैं लाखों पुरुष और महिला पुलिस अधिकारी

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) में लाखों पुरुष और महिला पुलिस अधिकारी हैं। हर राज्य की अपनी पुलिस फोर्स होती है और हर साल लाखों उम्मीदवार पुलिस सेवा में भर्ती होने के लिए आवेदन करते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

भारतीय पुलिस में भर्ती होने के लिए पास करनी होती है कठिन परीक्षा

भारतीय पुलिस में भर्ती होने के लिए कैंडिडेट को कठिन लिखित परीक्षा और शारीरिक योग्यता परीक्षण को पास करना होता है। 

Image credits: Getty
Hindi

कांस्टेबल की वर्दी पर नहीं होता कोई बैज या स्टार

विभिन्न रैंक के पुलिस अधिकारियों की वर्दी पर स्टार या बैज होते हैं, जो उनकी रैंक को दर्शाते हैं? कांस्टेबल शुरुआती पद  है और उसकी वर्दी पर कोई बैज या स्टार नहीं होता।

Image credits: social media
Hindi

हेड कांस्टेबल

हेड कांस्टेबल की वर्दी पर एक काली और दो पीली धारियां होती हैं। कुछ राज्यों में, बैज पर लाल धारियां होती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सहायक उप-निरीक्षक (ASI)

सहायक उप-निरीक्षक (ASI) हेड कांस्टेबल से सीनियर होते हैं। उनकी वर्दी पर एक स्टार होता है, साथ ही लाल और नीली धारियां भी होती हैं।

Image credits: social media
Hindi

उप-निरीक्षक (SI) और निरीक्षक (Inspector) की वर्दी

उप-निरीक्षक की वर्दी पर दो सितारे होते हैं और इसके साथ लाल और नीली धारियां होती हैं। निरीक्षक या इंस्पेक्टर की वर्दी पर तीन सितारे होते हैं और साथ में लाल और नीली धारियां होती हैं।

Image credits: social media
Hindi

उप- पुलिस अधीक्षक (DSP)

उप- पुलिस अधीक्षक (DSP) राज्य पुलिस का प्रतिनिधित्व करते हैं। उनकी वर्दी पर तीन सितारे होते हैं, जिनके साथ लाल और खाकी धारियां होती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सहायक पुलिस अधीक्षक (ASP)

एक IPS अधिकारी जब परीक्षा पास करता है, तो उसे जो पहली रैंक मिलती है, वह अतिरिक्त उप-आयुक्त होती है। वर्दी पर अशोक चिह्न होता है। यह रैंक सेना में कप्तान के समकक्ष मानी जाती है।

Image credits: social media
Hindi

पुलिस अधीक्षक (SP)

पुलिस अधीक्षक, जिसे उप आयुक्त पुलिस (DCP) भी कहा जाता है, की वर्दी में एक सितारा और अशोक चिह्न होता है।

Image credits: social media
Hindi

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP)

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बड़े शहरों में तैनात होते हैं और उनकी वर्दी पर दो सितारे और अशोक चिह्न होता है।

Image credits: social media
Hindi

उप निरीक्षक जनरल पुलिस (DIG)

DIG की वर्दी पर तीन सितारे होते हैं, साथ ही अशोक चिह्न और IPS बैज भी होता है।

Image credits: social media
Hindi

निरीक्षक जनरल पुलिस (IG)

पुलिस कमिश्नर, जिसे निरीक्षक जनरल पुलिस (IGP) भी कहा जाता है, की वर्दी में एक तलवार और एक सितारा होता है, साथ में IPS बैज भी होता है।

Image Credits: social media