Hindi

रणबीर: कपूर खानदान का पहला 10वीं पास, 53% पर भी हुई ग्रैंड पार्टी!

Hindi

रणवीर कपूर के परिवार के ज्यादातर सदस्य 10वीं भी पास नहीं

रणबीर कपूर का नाम उस कपूर परिवार से जुड़ा है, जिसने भारतीय सिनेमा को कई महान कलाकार दिए हैं। लेकिन दिलचस्प बात है कि इस परिवार के अधिकांश सदस्यों ने स्कूल तक की पढ़ाई पूरी नहीं की।

Image credits: Social Media
Hindi

रणबीर के पिता, दादा ने 10वीं तक पास नहीं की

हालांकि रणबीर कपूर ने कॉलेज तक की पढ़ाई पूरी की है। रणबीर ने मजाक में कहा था कि वे कपूर फैमिली के "पहले पढ़ाकू लड़के" हैं। पिता ऋषि कपूर, दादा राज कपूर ने 10वीं तक पास नहीं की थी।

Image credits: Social Media
Hindi

रणबीर कपूर को 10वीं बोर्ड परीक्षा में मिले 53%, हुई ग्रैंड पार्टी

रणबीर कपूर अपने परिवार के पहले सदस्य हैं, जिन्होंने 10वीं पास की। 53% नंबर लाने के बाद उनके परिवार ने बड़ी पार्टी भी दी थी! उन्होंने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल, मुंबई से पढ़ाई की है। 

Image credits: Social Media
Hindi

अपनी मम्मी नीतू सिंह के दबाव में की पढ़ाई

रणबीर खुद बताते हैं कि उन्हें पढ़ाई में कोई खास रुचि नहीं थी, लेकिन मम्मी नीतू सिंह के दबाव में पढ़ाई करनी पड़ी।

Image credits: Social Media
Hindi

10वीं के बाद न्यूयॉर्क से फिल्ममेकिंग और एक्टिंग की डिग्री

10वीं के बाद रणबीर ने मुंबई के एचआर कॉलेज से प्री-यूनिवर्सिटी की पढ़ाई की और फिर न्यूयॉर्क चले गए, जहां उन्होंने फिल्ममेकिंग और एक्टिंग की पढ़ाई पूरी कर डिग्री हासिल की।

Image credits: Social Media
Hindi

फिल्ममेकिंग में रणबीर की दिलचस्पी

न्यूयॉर्क में पढ़ाई के दौरान रणबीर ने दो शॉर्ट फिल्में बनाई – ‘पैशन टू लव’ और ‘इंडिया 1964’, जिससे उनकी निर्देशन और एक्टिंग की क्षमता निखरी।

Image credits: Social Media
Hindi

ऋषि कपूर के असिस्टेंट डायरेक्टर

रणबीर ने अपने पिता की फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ में असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया, जिससे उनका फिल्मी सफर शुरू हुआ।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉलीवुड डेब्यू

पढ़ाई के बाद रणबीर ने 2005 में संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' में भी असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में काम किया। 2007 में सोनम कपूर के साथ फिल्म 'सांवरिया' से बॉलीवुड में कदम रखा।

Image credits: Social Media
Hindi

बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट से शादी

रणबीर ने 14 अप्रैल 2022 को बॉलीवुड अभिनेत्री आलिया भट्ट से शादी की। उनकी एक बेटी है जिसका नाम राहा है।

Image credits: Social Media

IQ Test: क्या आप जीनियस हैं? इन 7 ट्रिकी सवालों से पता करें!

KBC में पूछे गए 5 सबसे विवादित सवाल, एक के चलते तो FIR भी दर्ज हुई थी

क्या है Sarco Pod? जानिए कैसे 5 मिनट में सुला देता है मौत की नींद

17 बार फेल फिर बने स्टार्टअप किंग, कौन हैं ShareChat CEO अंकुश सचदेवा