Hindi

17 बार फेल फिर बने स्टार्टअप किंग, कौन हैं ShareChat CEO अंकुश सचदेवा

Hindi

अंकुश सचदेवा ShareChat के CEO को सबसे युवा एंटरप्रेन्योर का खिताब

अंकुश सचदेवा, भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ShareChat के CEO और को फाउंडर हैं। ये 2024 के 'हुरुन इंडिया अंडर35' की पहली लिस्ट में सबसे युवा एंटरप्रेन्योर के रूप में शामिल हुए हैं।

Image credits: x
Hindi

35 से कम उम्र के 150 भारतीय उद्यमियों की लिस्ट में टॉप पर

यह सूची उन 150 भारतीय उद्यमियों की है, जो 35 साल या उससे कम उम्र के हैं और अपने क्षेत्रों में असाधारण काम कर रहे हैं। जिसमें अंकुश सचदेवा को पहले नंबर पर जगह मिली है।

Image credits: x
Hindi

अंकुश सचदेवा ने IIT कानपुर से हासिल की है बी.टेक की डिग्री

अंकुश सचदेवा ने IIT कानपुर से कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग में बी.टेक की डिग्री हासिल की है। 2014 में माइक्रोसॉफ्ट में इंटर्नशिप भी की थी फिर ShareChat को डेवलप करने आगे बढ़े।

Image credits: x
Hindi

दो दोस्तों के साथ मिलकर की ShareChat की शुरुआत

आईआईटी कानपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई के दौरान अंकुश सचदेवा ने 2015 में भानु प्रताप सिंह और फरीद अहसान के साथ मिलकर ShareChat की शुरुआत की थी।

Image credits: x
Hindi

'फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया' लिस्ट में भी मिली थी जगह

यह पहला सम्मान नहीं है जो अंकुश सचदेवा को मिला है। इससे पहले 2018 में उन्हें और उनके दोनों को-फाउंडर को 'फोर्ब्स 30 अंडर 30 एशिया' लिस्ट में भी जगह मिली थी।

Image credits: x
Hindi

ShareChat क्या है?

ShareChat एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है, जहां यूजर ट्रेंडिंग वीडियो देख और शेयर कर सकते हैं। लोग चैट रूम्स के जरिए एक-दूसरे से जुड़ सकते हैं। यह 15 भारतीय भाषाओं में उपलब्ध है।

Image credits: x
Hindi

ShareChat के गूगल प्ले स्टोर पर 500 मिलियन से अधिक डाउनलोड

आज ShareChat के गूगल प्ले स्टोर पर 500 M से अधिक डाउनलोड हैं। यह आसान नहीं था। अंकुश व 2 को-फाउंडर ने IIT में पढ़ाई के दौरान कई प्रयोग किए। सफल होने से पहले 17 बार हार मिली।

Image credits: x
Hindi

2017 में ShareChat के CEO बने अंकुश सचदेवा

शुरुआत में अंकुश ने ShareChat के को-फाउंडर और चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर के रूप में काम किया, लेकिन 2017 में वे कंपनी के CEO बन गए और कंपनी को यूनिकॉर्न का दर्जा दिलाया।

Image credits: x
Hindi

आज 40,000 Cr की कंपनी बन चुकी है ShareChat

अब ShareChat 40,000 Cr की कंपनी बन चुकी है।अंकुश ने Moj नामक शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म भी डेवलप किया, जिसे भारत में TikTok का जवाब माना गया। Moj के 100 M से अधिक डाउनलोड हो चुके हैं।

Image credits: x

IQ Test: कौन सा शब्द है उल्टा कर दो तो लड़कियां पहनती हैं? दीजिए जवाब!

IIT में बिना JEE के पाएं एडमिशन, ये रहे 5 शॉर्ट टर्म कोर्सेज

UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये 10 सवाल, क्या आप दे पाएंगे जवाब?

IQ Test: 7 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप!