इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) में एडमिशन JEE पास करने के बाद ही मिलता है। लेकिन कुछ शॉर्ट-टर्म और सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऐसे हैं, जिनके लिए JEE स्कोर की जरूरत नहीं होती।
यहां जानिए 5 ऐसे कोर्सेज के बारे में जो IITs में उपलब्ध हैं और इसमें एडमिशन लेने के लिए आपको JEE क्वालिफाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
IIT कानपुर एक 4 हफ्ते का सर्टिफिकेशन कोर्स पेश कर रहा है, जो AI, मशीन लर्निंग, पायथन प्रोग्रामिंग फोकस्ड है। इसमें प्रोग्रामिंग एक्सपीरिएंस की जरूरत नहीं। डिटेल वेबसाइट पर है।
आईआईटी मद्रास में डेटा साइंस का बीएससी प्रोग्राम है, जिसके लिए JEE की जरूरत नहीं है। आवेदन करने के लिए केवल कक्षा 10 तक के गणित की समझ और कक्षा 12 पास होना आवश्यक है।
आईआईटी दिल्ली का 6 महीने का यह सर्टिफिकेट प्रोग्राम UI/UX डिजाइन बेस्ड है, जो 23 नवंबर से शुरू होगा। कोर्स की फीस ₹1,50,000 + GST है। यह कोर्स ग्रेजुएट्स के लिए ओपन है।
ई & आईसीटी अकादमी के सहयोग से, IIT कानपुर 8 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स क्लाउड कंप्यूटिंग और देवऑप्स में पेश कर रहा है। फीस ₹1,49,998 है। ग्रेजुएट डिग्री और 50% मार्क्स जरूरी है।
IIT रुड़की, iHub Divya Sampark के साथ जनरेटिव AI और मशीन लर्निंग पर सर्टिफिकेट कोर्स चला रहा है। फीस ₹1,34,999 है। इसमें वर्चुअल क्लासेस, हैंड्स-ऑन प्रोजेक्ट्स, कैम्पस इमर्शन है।