Hindi

IIT में बिना JEE के पाएं एडमिशन, ये रहे 5 शॉर्ट टर्म कोर्सेज

Hindi

बिना JEE मार्क्स के IIT में एडमिशन का मौका

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IITs) में एडमिशन JEE पास करने के बाद ही मिलता है। लेकिन कुछ शॉर्ट-टर्म और सर्टिफिकेट प्रोग्राम ऐसे हैं, जिनके लिए JEE स्कोर की जरूरत नहीं होती।

Image credits: Getty
Hindi

IIT के इन 5 कोर्सेज में एडमिशन के लिए JEE की जरूरत नहीं

यहां जानिए 5 ऐसे कोर्सेज के बारे में जो IITs में उपलब्ध हैं और इसमें एडमिशन लेने के लिए आपको JEE क्वालिफाई करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Image credits: Getty
Hindi

आईआईटी कानपुर: AI और मशीन लर्निंग (पायथन)

IIT कानपुर एक 4 हफ्ते का सर्टिफिकेशन कोर्स पेश कर रहा है, जो AI, मशीन लर्निंग, पायथन प्रोग्रामिंग फोकस्ड है। इसमें प्रोग्रामिंग एक्सपीरिएंस की जरूरत नहीं। डिटेल वेबसाइट पर है।

Image credits: Getty
Hindi

आईआईटी मद्रास: डेटा साइंस में बीएससी

आईआईटी मद्रास में डेटा साइंस का बीएससी प्रोग्राम है, जिसके लिए JEE की जरूरत नहीं है। आवेदन करने के लिए केवल कक्षा 10 तक के गणित की समझ और कक्षा 12 पास होना आवश्यक है।

Image credits: Getty
Hindi

आईआईटी दिल्ली: UI/UX डिजाइन सर्टिफिकेशन

आईआईटी दिल्ली का 6 महीने का यह सर्टिफिकेट प्रोग्राम UI/UX डिजाइन बेस्ड है, जो 23 नवंबर से शुरू होगा। कोर्स की फीस ₹1,50,000 + GST है। यह कोर्स ग्रेजुएट्स के लिए ओपन है।

Image credits: Getty
Hindi

आईआईटी कानपुर: क्लाउड कंप्यूटिंग और देवऑप्स में सर्टिफिकेट प्रोग्राम

ई & आईसीटी अकादमी के सहयोग से, IIT कानपुर 8 महीने का सर्टिफिकेट कोर्स क्लाउड कंप्यूटिंग और देवऑप्स में पेश कर रहा है। फीस ₹1,49,998 है। ग्रेजुएट डिग्री और 50% मार्क्स जरूरी है।

Image credits: Getty
Hindi

आईआईटी रुड़की: जनरेटिव एआई और मशीन लर्निंग में सर्टिफिकेट प्रोग्राम

IIT रुड़की, iHub Divya Sampark के साथ जनरेटिव AI और मशीन लर्निंग पर सर्टिफिकेट कोर्स चला रहा है। फीस ₹1,34,999 है। इसमें वर्चुअल क्लासेस, हैंड्स-ऑन प्रोजेक्ट्स, कैम्पस इमर्शन है।

Image credits: Getty

UPSC इंटरव्यू में पूछे जाते हैं ये 10 सवाल, क्या आप दे पाएंगे जवाब?

IQ Test: 7 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप!

IAS टॉपर टीना डाबी का सीक्रेट स्टडी प्लान: जानें कैसे करें UPSC क्रैक

KBC में पूछे गए फिल्मों से जुड़े 10 सवाल,सच्चे सिनेमा फैन हो तो दो जवाब