Hindi

KBC में पूछे गए फिल्मों से जुड़े 10 सवाल,सच्चे सिनेमा फैन हो तो दो जवाब

‘कौन बनेगा करोड़पति’ में होस्ट अमिताभ बच्चन फिल्मों से जुड़े सवाल भी पूछते हैं। कई बार कंटेस्टेंट इन पर अटक भी जाते हैं। देखते हैं आप इन 10 सवालों के जवाब दे पाते हैं या नहीं…

Hindi

1. फिल्म हीरोपंती से बतौर नायक फिल्मों में कदम रखने वाले टाइगर श्रॉफ

किस अभिनेता के बेटे हैं?

A.सुनील शेट्टी

B.जैकी श्रॉफ

C.सनी देओल

D.अनिल कपूर

Image credits: Social Media
Hindi

2.डागा और तेजा किस फ़िल्मी विलेन के चेले थे?

A.मोगेम्बो 

B.गब्बर सिंह

C.कांचा चीना

D. शाकाल

Image credits: Social Media
Hindi

3.कौन से सुपरस्टार मुंबई में 'मन्न्त' नाम के बंगले में रहते हैं ?

A.सलमान ख़ान

B.आमिर ख़ान

C.अभिषेक बच्चन

D.शाहरुख ख़ान

Image credits: Social Media
Hindi

4. इनमे से किस फिल्म निर्देशक की बायोग्राफी का नाम एन अनसूटेबल बॉय है?

A. शेखर कपूर

B. करण जोहर

C. डेविड धवन

D. रोहित शेट्टी

Image credits: Social Media
Hindi

5.इनमें से कौन-सी जोड़ी हिंदी फिल्मों के निर्देशन के लिए जानी जाती है?

A. सलीम-सुलेमान

B. साजिद-वाजिद

C. विशाल-शेखर

D. अब्बास-मस्तान

Image credits: Social Media
Hindi

6. इनमें से कौन सी फिल्म मुख्य रूप से ब्लैक एंड व्हाइट में से एक थी?

A. कागाज के फूल

B. पयास

C. आवारा

D. मुगल-ए-आज़म

Image credits: Social Media
Hindi

7. रॉयन गॉसलिंग द्वारा प्रस्तुत गाना 'आई एम जस्ट कैन' किस फिल्म से है?

A.द मार्वल्स

B.ड्यून पार्ट 2

C.बार्बी

D.किलर्स ऑफ़ द फ्लावर मून

Image credits: Social Media
Hindi

8. फिल्म 'जवान' में शाहरुख़ खान द्वारा निभाए गए दोनों किरदारों

विक्रम और आज़ाद में क्या रिश्ता है?

A.भाई

B.दादा-पोता

C.बाप-बेटा

D.चाचा-भतीजा

Image credits: Social Media
Hindi

9. इनमें से किस शब्द का प्रयोग फिल्मों में कृत्रिम रूप से निर्मित

दृश्यों के लिए किया जाता है?

A.पीसीआर

B.ग्रीन रूम

C.वैनिटी

D.सेट

Image credits: Social Media
Hindi

10. शाहरुख़ खान को इनमें से कौन-सा सम्मान नहीं मिला है?

A.पद्मश्री

B.लीजन ऑफ़ ऑनर

C.एल'एटिले डी'ओर

D.वोल्पी कप

Image credits: Social Media
Hindi

सही जवाब

  1. (B)जैकी श्रॉफ
  2. (A)मोगेम्बो
  3. (D) शाहरुख ख़ान
  4. (B) करण जोहर
  5. (D) अब्बास-मस्तान
  6. (D) मुगल-ए-आज़म
  7. (C) बार्बी 
  8. (C) बाप-बेटा
  9. (D)सेट
  10. (D)वोल्पी कप
Image Credits: Social Media