Hindi

IQ Test: 7 मजेदार ट्रिकी सवाल, चेक करें कितना तेज है आपका दिमाग?

Hindi

IQ टेस्ट के मजेदार ट्रिकी सवाल

यहां 7 ट्रिकी सवाल दिए गए हैं, जो आपकी सोचने की क्षमता को चुनौती देंगे। ये सवाल न केवल मजेदार हैं, बल्कि आपके दिमाग को भी तेज करेंगे। सभी सवालों के जवाब लास्ट स्लाइड में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सवाल 1

ऐसी कौन सी चीज है जो एक मिनट में 1 बार जबकि एक हजार साल में केवल 2 बार आती है?

A) समय

B) सूरज

C) हवा

D) अक्षर "M"

Image credits: Getty
Hindi

सवाल 2

सवाल: 1, 4, 9, 16, 25, 36, ... इसके बाद कौन सी संख्या आएगी?

A) 42

B) 49

C) 50

D) 54

Image credits: Getty
Hindi

सवाल 3

सवाल:

3 + 2 = 15

6 + 1 = 42

5 + 5 = 60

2 + 3 = ?

ऑप्शन:

A) 10

B) 20

C) 25

D) 30

Image credits: Getty
Hindi

सवाल 4

एक आदमी अपने पिता की अंतिम संस्कार की रस्म में गया। वहां उसे अपने पिता के 5 भाई मिले, हर एक के पास 3 बेटे थे। अब बताओ वहां कुल कितने लोग थे?

A) 9

B) 14

C) 16

D) 19

Image credits: Getty
Hindi

सवाल 5

एक ऐसी चीज बताओ जो तुम्हारी है, लेकिन दूसरे लोग उसका इस्तेमाल तुमसे ज्यादा करते हैं?

A) तुम्हारा नाम

B) तुम्हारा फोन

C) तुम्हारी किताबें

D) तुम्हारे पैसे

Image credits: Getty
Hindi

सवाल 6

एक आदमी बिना छतरी- टोपी के बारिश में चलते हुए पूरा भिग गया, लेकिन सिर पर एक भी बाल गीला नहीं हुआ। कैसे?

A) दौड़कर घर पहुंचा

B)  वॉटरप्रूफ जैकेट थी

C)  गंजा था

D) प्लास्टिक बैग पहना था

Image credits: Getty
Hindi

सवाल 7

एक आदमी अंधेरे कमरे में बैठा है, लेकिन वहां कोई लाइट नहीं है, फिर भी वह पढ़ रहा है। कैसे?

A) वह जादूगर है

B) वह दिन के उजाले में है

C) वह ब्रेल में पढ़ रहा है

D) उसके पास टॉर्च है

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें

1 जवाब: D) अक्षर "M" (minute और millennium)

2 जवाब: B) 49

3 जवाब: B) 25

4 जवाब: D) 19 

5 जवाब: A) तुम्हारा नाम

6 जवाब: C) वह गंजा था

7 जवाब: C) वह ब्रेल में पढ़ रहा है

Image credits: Getty

KBC के वो 15 सवाल, जिनके जवाब पहले करोड़पति ने 20 मिनट में ही दे दिए थे

IQ Test: वह मेरी पत्नी के दादा के बेटे का बेटा...7 मजेदार ट्रिकी सवाल

हर दिन 10 घंटे पढ़ाई, 1 साल की मेहनत और UPSC टॉप कर IAS बन गई यह लड़की

इंटरव्यू में सफलता के 9 टॉप टिप्स: नौकरी पक्की करने का आसान फॉर्मूला!