IQ Test: 7 मजेदार ट्रिकी सवाल, चेक करें कितना तेज है आपका दिमाग?
Education Sep 25 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ टेस्ट के मजेदार ट्रिकी सवाल
यहां 7 ट्रिकी सवाल दिए गए हैं, जो आपकी सोचने की क्षमता को चुनौती देंगे। ये सवाल न केवल मजेदार हैं, बल्कि आपके दिमाग को भी तेज करेंगे। सभी सवालों के जवाब लास्ट स्लाइड में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
सवाल 1
ऐसी कौन सी चीज है जो एक मिनट में 1 बार जबकि एक हजार साल में केवल 2 बार आती है?
A) समय
B) सूरज
C) हवा
D) अक्षर "M"
Image credits: Getty
Hindi
सवाल 2
सवाल: 1, 4, 9, 16, 25, 36, ... इसके बाद कौन सी संख्या आएगी?
A) 42
B) 49
C) 50
D) 54
Image credits: Getty
Hindi
सवाल 3
सवाल:
3 + 2 = 15
6 + 1 = 42
5 + 5 = 60
2 + 3 = ?
ऑप्शन:
A) 10
B) 20
C) 25
D) 30
Image credits: Getty
Hindi
सवाल 4
एक आदमी अपने पिता की अंतिम संस्कार की रस्म में गया। वहां उसे अपने पिता के 5 भाई मिले, हर एक के पास 3 बेटे थे। अब बताओ वहां कुल कितने लोग थे?
A) 9
B) 14
C) 16
D) 19
Image credits: Getty
Hindi
सवाल 5
एक ऐसी चीज बताओ जो तुम्हारी है, लेकिन दूसरे लोग उसका इस्तेमाल तुमसे ज्यादा करते हैं?
A) तुम्हारा नाम
B) तुम्हारा फोन
C) तुम्हारी किताबें
D) तुम्हारे पैसे
Image credits: Getty
Hindi
सवाल 6
एक आदमी बिना छतरी- टोपी के बारिश में चलते हुए पूरा भिग गया, लेकिन सिर पर एक भी बाल गीला नहीं हुआ। कैसे?
A) दौड़कर घर पहुंचा
B) वॉटरप्रूफ जैकेट थी
C) गंजा था
D) प्लास्टिक बैग पहना था
Image credits: Getty
Hindi
सवाल 7
एक आदमी अंधेरे कमरे में बैठा है, लेकिन वहां कोई लाइट नहीं है, फिर भी वह पढ़ रहा है। कैसे?