Hindi

IAS टॉपर टीना डाबी का सीक्रेट स्टडी प्लान: जानें कैसे करें UPSC क्रैक

Hindi

UPSC परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक

UPSC परीक्षा को दुनिया की toughest परीक्षा माना जाता है, जिसमें लाखों छात्र शामिल होते हैं, लेकिन केवल कुछ ही सभी तीन चरणों—प्रीलिम्स, मेन और इंटरव्यू—को पास कर पाते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फेमस IAS ऑफिसर हैं टीना डाबी

IAS टीना डाबी एक प्रसिद्ध भारतीय प्रशासनिक अधिकारी हैं, जो वर्तमान में बारमेर की जिला कलेक्टर हैं। उनके पति प्रदीप गवांडे को भी कलेक्टर, जालोर के रूप में पोस्टेड हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

IAS टीना डाबी का UPSC स्टडी प्लान वायरल

IAS टीना डाबी का प्रीलिम्स के लिए तैयारी का टाइमटेबल सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह टेबल aspirants के लिए प्रेरणा का स्रोत बन चुकी है।

Image credits: Tina Dabi Instagram
Hindi

IAS टीना डाबी का UPSC प्रिपरेशन रूटीन उठने से न्यूज पेपर पढ़ने तक

सुबह का समय

  • 7:00 AM - उठकर तैयार होना। 
  • 7:30 AM - समाचार पत्र पढ़ना। 
  • 8:30 AM - नाश्ता करना।
Image credits: Our own
Hindi

IAS टीना डाबी का सुबह से लंच तक का टाइम टेबल

  • पहला स्टडी सेशन: 9:00 AM से 12:00 PM - पहले विषय पर 3 घंटे पढ़ाई।
  • करंट अफेयर्स: 12:00 PM से 1:00 PM 
  • दोपहर का खाना: 1:00 PM से 2:00 PM 
  • आराम का समय: 2:00 PM से 3:00 PM 
Image credits: social media
Hindi

IAS टीना डाबी का दोपहर से डिनर तक का टाइम टेबल

  • दूसरा स्टडी सेशन: 3:00 PM से 5:00 PM - दूसरे विषय पर 2 घंटे पढ़ाई।
  • तीसरा स्टडी सेशन: 5:00 PM से 8:00 PM - पिछले विषयों का 3 घंटे रिवीजन।
  • रात का खाना: 8:00 PM से 9:00 PM - डिनर।
Image credits: social media
Hindi

IAS टीना डाबी का सोने से पहले तक का स्डटी प्लान-रूटीन

  • चौथा स्टडी सेशन: 9:00 PM से 11:00 PM - तीसरे विषय पर 2 घंटे पढ़ाई।
  • सोशल मीडिया समय: 11:00 PM से 12:00 AM - फेसबुक और सोशल मीडिया पर आराम।
  • नींद का समय: 12:00 AM - सोने का समय।
Image credits: social media
Hindi

यूपीएससी एस्पिरेंट्स के लिए IAS टीना डाबी के सुझाव

  • हर विषय को प्रीलिम्स से पहले तीन बार रिवीजन करना चाहिए।
  • पढ़ाई का एक हफ्ता जो कुछ पढ़ा, अगले हफ्ते के 3 घंटे के रिवीजन सेशन में दोहराना चाहिए।
  • हेल्दी डाइट और 7 घंटे की नींद जरूरी है।
Image credits: Instagram
Hindi

IAS टीना डाबी ने UPSC एग्जाम में हासिल किया था रैंक 1

IAS टीना डाबी ने UPSC प्रिपरेशन के लिए इसी टाइम-टेबल को फॉलो किया था। और अपने पहले प्रयास में सफलता हासिल की थी। उनका UPSC रैंक 1 था। 

Image credits: Our own

KBC में पूछे गए फिल्मों से जुड़े 10 सवाल,सच्चे सिनेमा फैन हो तो दो जवाब

क्यों इस शख्स ने टाटा के लाखों के ऑफर ठुकराए? चुनी आधी सैलरी पर नौकरी

IQ Test: 7 मजेदार ट्रिकी सवाल, चेक करें कितना तेज है आपका दिमाग?

KBC के वो 15 सवाल, जिनके जवाब पहले करोड़पति ने 20 मिनट में ही दे दिए थे