Hindi

IQ Test: 7 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप!

Hindi

मजेदार ट्रिकी सवाल

यहां 7 मजेदार ट्रिकी सवाल हैं, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। जवाब देकर अपना IQ टेस्ट कर सकते हैं और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल बढ़ा सकते हैं। सही आंसर लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

सवाल 1

ऐसा क्या है जो पानी में गिरने पर भी गीला नहीं होता?

(A) रबड़

(B) बर्फ

(C) परछाई

(D) कपड़ा

Image credits: Getty
Hindi

सवाल 2

एक आदमी की उम्र 25 साल है, लेकिन उसने सिर्फ 5 जन्मदिन मनाए हैं। ऐसा कैसे?

A) उसने जन्मदिन नहीं मनाए

B) हर साल जन्मदिन भूल जाता है

C) वह 29 फरवरी को पैदा हुआ है

D) उसकी उम्र सही नहीं है

Image credits: Getty
Hindi

सवाल 3

ऐसा क्या है जो हमेशा बढ़ता है, लेकिन कभी कम नहीं होता?

A) धन

B) आयु

C) ज्ञान

D) समय

Image credits: Getty
Hindi

सवाल 4

वह क्या है जो रोज टूटती है, फिर भी कभी किसी को दिखाई नहीं देती?

(A) चश्मा

(B) नींद

(C) सपना

(D) दिन

Image credits: Getty
Hindi

सवाल 5

ऐसी कौन सी चीज है जो जितनी ज्यादा होती है, उतना ही कम दिखती है?

(A) अंधेरा

(B) रोशनी

(C) धुआं

(D) धुंध

Image credits: Getty
Hindi

सवाल 6

वह कौन सी चीज है जो पहले काले रंग की होती है, फिर लाल और अंत में सफेद हो जाती है?

(A) कोयला

(B) लकड़ी

(C) धूप

(D) पेंसिल

Image credits: Getty
Hindi

सवाल 7

यदि कोई 5 रु. और 10 रु. के नोट से मिलाकर कुल 500 रु. बना सकता है, लेकिन उसके पास कुल 65 नोट हैं, तो उसके पास कितने 10 रु. के नोट हैं?

(A) 20

(B) 25

(C) 30

(D) 35

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के सही जवाब यहां चेक करें

1 जवाब: (C) परछाई

2 जवाब: C) वह 29 फरवरी को पैदा हुआ है

3 जवाब: B) आयु

4 जवाब: (B) नींद

5 जवाब: (A) अंधेरा

6 जवाब: (A) कोयला

7 जवाब: (D) 35

Image credits: Getty

IAS टॉपर टीना डाबी का सीक्रेट स्टडी प्लान: जानें कैसे करें UPSC क्रैक

KBC में पूछे गए फिल्मों से जुड़े 10 सवाल,सच्चे सिनेमा फैन हो तो दो जवाब

क्यों इस शख्स ने टाटा के लाखों के ऑफर ठुकराए? चुनी आधी सैलरी पर नौकरी

IQ Test: 7 मजेदार ट्रिकी सवाल, चेक करें कितना तेज है आपका दिमाग?