IQ Test: 7 मजेदार सवाल, जानिए कितने स्मार्ट हैं आप!
Education Sep 26 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
मजेदार ट्रिकी सवाल
यहां 7 मजेदार ट्रिकी सवाल हैं, जो अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे जाते हैं। जवाब देकर अपना IQ टेस्ट कर सकते हैं और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल बढ़ा सकते हैं। सही आंसर लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
सवाल 1
ऐसा क्या है जो पानी में गिरने पर भी गीला नहीं होता?
(A) रबड़
(B) बर्फ
(C) परछाई
(D) कपड़ा
Image credits: Getty
Hindi
सवाल 2
एक आदमी की उम्र 25 साल है, लेकिन उसने सिर्फ 5 जन्मदिन मनाए हैं। ऐसा कैसे?
A) उसने जन्मदिन नहीं मनाए
B) हर साल जन्मदिन भूल जाता है
C) वह 29 फरवरी को पैदा हुआ है
D) उसकी उम्र सही नहीं है
Image credits: Getty
Hindi
सवाल 3
ऐसा क्या है जो हमेशा बढ़ता है, लेकिन कभी कम नहीं होता?
A) धन
B) आयु
C) ज्ञान
D) समय
Image credits: Getty
Hindi
सवाल 4
वह क्या है जो रोज टूटती है, फिर भी कभी किसी को दिखाई नहीं देती?
(A) चश्मा
(B) नींद
(C) सपना
(D) दिन
Image credits: Getty
Hindi
सवाल 5
ऐसी कौन सी चीज है जो जितनी ज्यादा होती है, उतना ही कम दिखती है?
(A) अंधेरा
(B) रोशनी
(C) धुआं
(D) धुंध
Image credits: Getty
Hindi
सवाल 6
वह कौन सी चीज है जो पहले काले रंग की होती है, फिर लाल और अंत में सफेद हो जाती है?
(A) कोयला
(B) लकड़ी
(C) धूप
(D) पेंसिल
Image credits: Getty
Hindi
सवाल 7
यदि कोई 5 रु. और 10 रु. के नोट से मिलाकर कुल 500 रु. बना सकता है, लेकिन उसके पास कुल 65 नोट हैं, तो उसके पास कितने 10 रु. के नोट हैं?