Hindi

नटवरलाल भारत का सबसे बड़ा ठग: ताजमहल-संसद बेचा, टाटा-बिड़ला तक को ठगा!

Hindi

भारत का सबसे बड़ा ठग नटवरलाल

भारत में कई बड़े ठग हुए हैं लेकिन एक ठग ऐसा भी है जिसकी पहचान देश में ही नहीं, विदेशों में भी फैली। उसका नाम है मिथिलेश कुमार श्रीवास्तव, जिन्हें लोग नटवरलाल के नाम से जानते हैं।

Image credits: social media
Hindi

ठग जिसने ताजमहल को 3 बार, लाल किला 2 बार बेच डाला

नटवरलाल ने ताजमहल को तीन बार, लाल किले को दो बार और राष्ट्रपति भवन को एक बार बेचा था। वे एक ऐसे शातिर ठग थे जिन्होंने वकालत की पढ़ाई के बाद ठगी को पेशा बना लिया।

Image credits: social media
Hindi

नटवरल लाल कौन था जो बना भारत का सबसे बड़ा ठग

नटवरलाल उर्फ मिथिलेश का जन्म बिहार के सीवान में हुआ। पढ़ाई में खास रुचि नहीं थी, फुटबॉल-शतरंज खेलना पसंद था। जिससे वे मैट्रिक की परीक्षा में फेल हो गए और पिता ने उन्हें सजा दी।

Image credits: social media
Hindi

पड़ोसी का बैंक से पैसे निकालने के लिए फर्जी हस्ताक्षर किए

एक दिन उन्होंने अपने पड़ोसी का बैंक से पैसे निकालने के लिए फर्जी हस्ताक्षर किए। जब उनके पिता को यह पता चला तो उन्होंने मिथिलेश को पीटा, जिसके बाद वे घर से भागकर कोलकाता चले गए।

Image credits: social media
Hindi

कॉमर्स में हासिल की डिग्री

कोलकाता में उन्होंने कॉमर्स डिग्री हासिल की।एक व्यक्ति केशवराम ने उन्हें बेटे को पढ़ाने के लिए रखा। जब मिथिलेश ने अपनी ग्रेजुएशन की फीस के लिए पैसे मांगे तो केशवराम ने मना कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

नटवरलाल कैसे बने सबसे बड़े ठग

केशवराम से नाराज मिथिलेश ने कपास खरीदने के बहाने से उससे 4.5 लाख रुपये ठग लिए। 1970-80 के दशक में नटवरलाल ने कई लोगों को ठगा। ऐसी ठगी की घटनाएं कीं कि वे सबसे बड़े ठग बने।

Image credits: social media
Hindi

सांसदों की मौजूदगी में बेच डाला संसद भवन

नटवरलाल ने ताजमहल को तीन बार, लाल किले को दो बार और एक बार संसद भवन को बेच डाला। हैरानी की बात यह थी कि जब उन्होंने संसद भवन बेचा, उस वक्त सभी सांसद वहां मौजूद थे।

Image credits: social media
Hindi

टाटा और बिड़ला को भी अपने जाल में फंसाया

इस शातिर ठग ने सिर्फ इमारतें ही नहीं बेचीं, उन्होंने देश के पहले राष्ट्रपति राजेंद्र प्रसाद के फर्जी हस्ताक्षर भी किए। मशहूर उद्योगपतियों जैसे टाटा, बिड़ला को भी जाल में फंसाया।

Image credits: social media
Hindi

नटवरलाल 9 बार गिरफ्तार किया गया और हर बार हुआ फरार

नटवरलाल पर 8 राज्यों में 100 से ज्यादा केस दर्ज थे। वे हमेशा पकड़े नहीं जाते थे फिर भी उन्हें 9 बार गिरफ्तार किया गया लेकिन हर बार वे फरार हो गए। कोर्ट ने 113 साल की सजा सुनाई थी।

Image credits: social media
Hindi

आखरी बार 84 साल की उम्र में पकड़े गये लेकिन फिर चकमा देकर हुए फरार

आखिरी बार जब उन्हें पकड़ा गया उनकी उम्र 84 साल थी। लेकिन 24 जून 1996 को जब इलाज के लिए AIIMS ले जाया जा रहा था, तो वे पुलिस को चकमा देकर भाग निकले। जिसके बाद उनका कोई पता नहीं चला।

Image Credits: social media