IQ Test: कौन सी चीज पानी में गीली नहीं होती? क्या आपके पास है जवाब?
Education Oct 12 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के मजेदार सवाल
यहां 6 IQ के मजेदार सवाल हैं। इनके जवाब दे कर चेक करें आप दिमागी पहेगी, प्रॉब्लम सॉल्विंग क्वेश्चन में कितने माहिर हैं। सभी सवालों के जवाब लास्ट में है।
Image credits: Getty
Hindi
सवाल: 1
ऐसी कौन सी चीज है जो पानी में गीली नहीं होती?
ऑप्शन:
A) मछली
B) रबर
C) बर्फ
D) परछाई
Image credits: Getty
Hindi
सवाल: 2
8 गेंदें हैं, जिनमें से 1 का वजन बाकी सब से कम है। 2 बार तराजू का उपयोग करके हल्का गेंद कैसे पहचानेंगे?
A) एक-एक करके तौलें
B) एक बार तौलें
C) 2 ग्रुप में बांटें
D) 3 ग्रुप में बांटें
Image credits: Getty
Hindi
सवाल: 3
एक आदमी अपने बेटे से कहता है, “तुम मेरे बेटे का पिता हो।” बताओ, उस आदमी का लड़का कौन है?
A) आदमी का भाई
B) आदमी का बेटा
C) आदमी खुद
D) आदमी का पोता
Image credits: Getty
Hindi
सवाल: 4
रात को जब सूरज नहीं होता, तब चांद की रोशनी क्यों होती है?
A) चांद खुद रोशनी देता है
B) चांद सूरज की रोशनी को प्रतिबिंबित करता है
C) पृथ्वी की रोशनी से
D) सितारों की रोशनी से
Image credits: Getty
Hindi
सवाल: 5
अगर आप बिना पैर के समुद्र में चलते हैं तो आप क्या होंगे?
A) तैराक
B) पानी के अंदर
C) डूब रहे होंगे
D) आप चल ही नहीं सकते
Image credits: Getty
Hindi
सवाल: 6
वह कौन सी चीज है जो पानी में डूबती नहीं, बल्कि तैरती रहती है?
A) लकड़ी
B) कागज
C) लोहे का सिक्का
D) पत्थर
Image credits: Getty
Hindi
सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें
1 सही उत्तर: D) परछाई
2 सही उत्तर: C) दो समूहों में बांटें
3 सही उत्तर: C) आदमी खुद
4 सही उत्तर: B) चांद सूरज की रोशनी को प्रतिबिंबित करता है