इंफोसिस में कितने घंटे काम करते थे नारायण मूर्ति? सुधा मूर्ति ने बताया
Hindi

इंफोसिस में कितने घंटे काम करते थे नारायण मूर्ति? सुधा मूर्ति ने बताया

नारायण मूर्ति करते थे 70 घंटे से भी ज्यादा काम!
Hindi

नारायण मूर्ति करते थे 70 घंटे से भी ज्यादा काम!

सुधा मूर्ति के अनुसार इंफोसिस के शुरुआती दिनों में नारायण मूर्ति हफ्ते में 70 घंटे से भी ज्यादा काम करते थे। उनके लिए सिर्फ मेहनत ही सफलता की कुंजी थी।

Image credits: social media
इंफोसिस की सफलता के पीछे कोई जादू नहीं
Hindi

इंफोसिस की सफलता के पीछे कोई जादू नहीं

उन्होंने साफ कहा कि कोई जादू की छड़ी नहीं थी, सिर्फ कड़ी मेहनत, थोड़ी किस्मत और सही समय पर सही फैसले ही इंफोसिस की सफलता का राज थे।

Image credits: social media
सुधा मूर्ति ने संभाला परिवार
Hindi

सुधा मूर्ति ने संभाला परिवार

नारायण मूर्ति की व्यस्तता के कारण सुधा मूर्ति ने परिवार की जिम्मेदारी खुद संभाली, ताकि उनके पति बिना किसी टेंशन के कंपनी को आगे बढ़ा सकें।

Image credits: social media
Hindi

इंफोसिस की शुरुआत में थी कई चुनौतियां

इंफोसिस की स्थापना के समय पैसों की कमी, तकनीकी दिक्कतें और बिजनेस सेट करने की परेशानियां थीं, लेकिन मेहनत और लगन से ये सब दूर किया गया।

Image credits: social media
Hindi

आज सुधा मूर्ति खुद करती हैं नारायण मूर्ति से ज्यादा काम

सुधा मूर्ति के अनुसार अब वक्त बदल गया है और आज वो खुद नारायण मूर्ति से ज्यादा काम करती हैं।

Image credits: social media
Hindi

अब नारायण मूर्ति अपनी पत्नी सुधा मूर्ति को सपोर्ट करते हैं

सुधा मूर्ति के अनुसार जिस तरह उन्होंने पहले अपने पति को सपोर्ट किया, अब नारायण मूर्ति भी उनके काम में पूरा सहयोग देते हैं।

Image credits: social media
Hindi

हर किसी के पास 24 घंटे ही होते हैं

सुधा मूर्ति कहती हैं, हर किसी के पास 24 घंटे ही होते हैं। उनका मानना है कि असली फर्क सिर्फ इसी बात से पड़ता है कि आप अपने 24 घंटे कैसे इस्तेमाल करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सिर्फ मेहनत से बदलती है किस्मत

सुधा मूर्ति के अनुसार, इंफोसिस की सफलता किसी चमत्कार से नहीं, बल्कि सालों की कड़ी मेहनत, त्याग और सही फैसलों का नतीजा है।

Image credits: social media

सिर्फ 12वीं पास हैं कुणाल कामरा, जानिए कॉलेज छोड़ने की क्या थी मजबूरी

NEET UG 2025: 700+ स्कोर करना है? अपनाएं यह दमदार स्ट्रेटजी

IQ Test: 8 ट्रिकी सवाल, जो हल कर ले वही कहलाएगा असली जीनियस

अपने पति से उम्र में इतनी ज्यादा छोटी हैं IAS टीना डाबी?