अपने पति से उम्र में इतनी ज्यादा छोटी हैं IAS टीना डाबी?
Hindi

अपने पति से उम्र में इतनी ज्यादा छोटी हैं IAS टीना डाबी?

टीना डाबी अपने पति डॉ. प्रदीप गवांडे से कितनी छोटी?
Hindi

टीना डाबी अपने पति डॉ. प्रदीप गवांडे से कितनी छोटी?

UPSC टॉपर टीना डाबी और डॉ. प्रदीप गवांडे की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उम्र के मामले में टीना, प्रदीप से काफी छोटी हैं?

Image credits: social media
UPSC 2015 की टॉपर हैं IAS टीना डाबी
Hindi

UPSC 2015 की टॉपर हैं IAS टीना डाबी

टीना का जन्म 9 नवंबर 1993 को हुआ था। UPSC 2015 में पहली रैंक हासिल कर वे देश की सबसे चर्चित IAS अधिकारी बनीं।

Image credits: social media
IAS प्रदीप गवांडे पहले डॉक्टर फिर IAS बने
Hindi

IAS प्रदीप गवांडे पहले डॉक्टर फिर IAS बने

डॉ. प्रदीप गवांडे का जन्म 9 दिसंबर 1980 को हुआ था। वे MBBS डॉक्टर रहे हैं और बाद में UPSC 2013 में सेलेक्ट होकर IAS बने।

Image credits: social media
Hindi

IAS टीना डाबी से कितने बड़े हैं उनके पति प्रदीप गवांडे

उम्र के हिसाब से प्रदीप गवांडे, टीना डाबी से पूरे 13 साल 1 महीना बड़े हैं। यानी जब टीना का जन्म हुआ, तब प्रदीप स्कूल में 7वीं-8वीं कक्षा के छात्र रहे होंगे।

Image credits: social media
Hindi

IAS अतहर आमिर खान से हुई थी IAS टीना डाबी की पहली शादी

टीना डाबी की पहले शादी IAS अतहर आमिर खान से हुई थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया। प्रदीप गवांडे की जिंदगी में भी पहले से शादीशुदा होने की चर्चा थी। लेकिन सटीक जानकारी नहीं।

Image credits: social media
Hindi

टीना डाबी और प्रदीप गवांडे के उम्र के फासले पर खूब हुई थी चर्चा

जब टीना और प्रदीप गवांडे की शादी की खबर आई, तो उनके उम्र के फासले को लेकर खूब चर्चाएं हुईं। लेकिन दोनों ने इसे प्यार और समझदारी से जोड़कर नजरअंदाज कर दिया।

Image credits: social media
Hindi

राजस्थान कैडर में दोनों अधिकारी

टीना और प्रदीप राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं। टीना वर्तमान में जैसलमेर की कलेक्टर हैं और प्रदीप भी कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं।

Image credits: social media
Hindi

प्यार उम्र नहीं, सोच देखता है

शादी के बाद टीना डाबी और प्रदीप गवांडे अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बेहद खुश हैं। दोनों ने साबित किया कि प्यार और समझदारी में उम्र का फासला मायने नहीं रखता।

Image credits: social media

क्या अपनी पत्नी मेहरीन काजी से उम्र में छोटे हैं IAS अतहर आमिर खान

IQ Test: दिमाग घुमा देंगे ये 7 ट्रिकी सवाल, क्या आप तैयार हैं?

जस्टिस यशवंत वर्मा कौन हैं? DU ग्रेजुएट, HC जज अब कैश कांड में फंसे

Tricky IQ Test: 6 सवाल जो सिर्फ तेज दिमाग वाले ही हल कर सकते हैं