UPSC टॉपर टीना डाबी और डॉ. प्रदीप गवांडे की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उम्र के मामले में टीना, प्रदीप से काफी छोटी हैं?
टीना का जन्म 9 नवंबर 1993 को हुआ था। UPSC 2015 में पहली रैंक हासिल कर वे देश की सबसे चर्चित IAS अधिकारी बनीं।
डॉ. प्रदीप गवांडे का जन्म 9 दिसंबर 1980 को हुआ था। वे MBBS डॉक्टर रहे हैं और बाद में UPSC 2013 में सेलेक्ट होकर IAS बने।
उम्र के हिसाब से प्रदीप गवांडे, टीना डाबी से पूरे 13 साल 1 महीना बड़े हैं। यानी जब टीना का जन्म हुआ, तब प्रदीप स्कूल में 7वीं-8वीं कक्षा के छात्र रहे होंगे।
टीना डाबी की पहले शादी IAS अतहर आमिर खान से हुई थी, लेकिन बाद में दोनों का तलाक हो गया। प्रदीप गवांडे की जिंदगी में भी पहले से शादीशुदा होने की चर्चा थी। लेकिन सटीक जानकारी नहीं।
जब टीना और प्रदीप गवांडे की शादी की खबर आई, तो उनके उम्र के फासले को लेकर खूब चर्चाएं हुईं। लेकिन दोनों ने इसे प्यार और समझदारी से जोड़कर नजरअंदाज कर दिया।
टीना और प्रदीप राजस्थान कैडर के IAS अधिकारी हैं। टीना वर्तमान में जैसलमेर की कलेक्टर हैं और प्रदीप भी कई अहम पदों पर काम कर चुके हैं।
शादी के बाद टीना डाबी और प्रदीप गवांडे अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में बेहद खुश हैं। दोनों ने साबित किया कि प्यार और समझदारी में उम्र का फासला मायने नहीं रखता।