Tricky IQ Test: 6 सवाल जो सिर्फ तेज दिमाग वाले ही हल कर सकते हैं
Hindi

Tricky IQ Test: 6 सवाल जो सिर्फ तेज दिमाग वाले ही हल कर सकते हैं

यहां हैं IQ के 6 सवाल
Hindi

यहां हैं IQ के 6 सवाल

यहां हैं IQ के 6 सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन, मैथ्स पजल सॉल्व करने की अपनी क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
ब्लड रिलेशन क्वेश्चन (Blood Relation Question) सवाल: 1
Hindi

ब्लड रिलेशन क्वेश्चन (Blood Relation Question) सवाल: 1

अमित ने एक व्यक्ति की ओर इशारा कर कहा- "यह मेरे पिता के इकलौते बेटे की पत्नी की बेटी है।" वह लड़की अमित की कौन हुई?

A) बहन

B) भतीजी

C) बेटी

D) बहू

Image credits: Getty
दिशा और दूरी (Direction & Distance Puzzle) सवाल: 2
Hindi

दिशा और दूरी (Direction & Distance Puzzle) सवाल: 2

एक आदमी 5 किमी उत्तर, फिर 3 किमी पश्चिम, फिर 5 किमी दक्षिण और अंत में 3 किमी पूर्व गया। बताइए, वह कहां है?

A) शुरुआती स्थान पर

B) 2 किमी दूर

C) 3 किमी दूर

D) 5 किमी दूर

Image credits: Getty
Hindi

नंबर पजल (Number Puzzle) सवाल: 3

किसी संख्या को उसके आधे से गुणा करने पर 50 मिलता है। संख्या क्या होगी?

A) 5

B) 10

C) 20

D) 25

Image credits: Getty
Hindi

गणित पहेली (Maths Puzzle) सवाल: 4

एक संख्या है, जिसे 3 से भाग देने पर 2 शेष बचता है, 4 से भाग देने पर 3 शेष बचता है और 5 से भाग देने पर 4 शेष बचता है। वह संख्या कौन-सी है?

A) 39

B) 49

C) 59

D) 69

Image credits: Getty
Hindi

लॉजिकल रीजनिंग (Logical Reasoning) सवाल: 5

अगर LION = 50, TIGER = 60, तो ELEPHANT = ?

A) 70

B) 80

C) 90

D) 100

Image credits: Getty
Hindi

सोचने वाली पहेली (Thinking Puzzle) सवाल: 6

3 डॉक्टरों ने रोहन के भाई की सर्जरी की, लेकिन उनमें से कोई भी उसका भाई नहीं था। कैसे?

A) वे उसके चाचा थे

B) वे उसकी बहनें थीं

C) वे उसके दोस्त थे

D) वे उसके पिता थे

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के सही जवाब यहां चेक करें

1 जवाब: (C) बेटी

2 जवाब: (A) शुरुआती स्थान पर

3 जवाब: (B) 10

4 जवाब: (C) 59

5 जवाब: (B) 80

6 जवाब: (B) वे उसकी बहनें थीं

Image credits: Getty

IQ Test: 99% लोग इन 8 सवालों में फेल हो जाते हैं, क्या आप हल कर पाएंगे

सबसे कम खर्च में MBBS किस देश से करें, भारत में कैसे मिलेगी वैलिडिटी?

माइंड गेम्स लवर्स के लिए 9 शानदार ट्रिकी सवाल, आप सॉल्व कर पाएंगे?

IQ चेक करने का सही मौका! सॉल्व करें ये 7 चैलेंजिंग क्वेश्चन