माइंड गेम्स लवर्स के लिए 9 शानदार ट्रिकी सवाल, आप सॉल्व कर पाएंगे?
Hindi

माइंड गेम्स लवर्स के लिए 9 शानदार ट्रिकी सवाल, आप सॉल्व कर पाएंगे?

IQ के 9 ट्रिकी सवाल
Hindi

IQ के 9 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 9 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन जैसे क्वेश्चन सॉल्व करने की दिमागी क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
ट्रिकी पहेली प्रश्न (Tricky Puzzle): 1
Hindi

ट्रिकी पहेली प्रश्न (Tricky Puzzle): 1

मैं हवा में रहूं तो मैं उड़ सकता हूं, लेकिन अगर पानी में जाऊं तो डूब जाता हूं। बताओ मैं कौन हूं?

A) पतंग

B) कागज

C) पंख

D) पक्षी

Image credits: Getty
गणित की पहेली प्रश्न ( Math Puzzle): 2
Hindi

गणित की पहेली प्रश्न ( Math Puzzle): 2

यदि 5+3 = 28,

6+2 = 48,

7+1 = 56,

तो 9+3 = ? 

A) 90

B) 108

C) 120

D) 84

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल प्रश्न (Word Puzzle): 3

नीचे दिए गए चार शब्दों में से कौन सा बाकी तीन से अलग है?

A) किताब

B) कॉपी

C) पेन

D) कुर्सी

Image credits: Getty
Hindi

घड़ी आधारित प्रश्न (Clock Based Question) प्रश्न: 4

एक घड़ी में जब समय 3:15 होता है, तो घंटे और मिनट की सुई के बीच कोण क्या होगा?

A) 7.5°

B) 15°

C) 30°

D) 45°

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation) प्रश्न: 5

एक व्यक्ति की ओर इशारा करते हुए, मोहित ने कहा, "इनकी मां, मेरे पिता की इकलौती बहन हैं।" तो मोहित और वह व्यक्ति आपस में क्या लगे?

A) चचेरे भाई

B) मामा-भांजा

C) फूफी-भतीजा

D) भाई-बहन

Image credits: Getty
Hindi

नंबर सीरीज (Number Series) प्रश्न: 6

2, 6, 12, 20, 30, ?

A) 36

B) 40

C) 42

D) 50

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी पहेली प्रश्न (Tricky Puzzle): 7

अगर एक किलो लोहा और एक किलो रुई को तौला जाए, तो कौन ज्यादा भारी होगा?

A) लोहा

B) रुई

C) दोनों बराबर

D) हवा में रखने पर रुई हल्की लगेगी

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग (Reasoning) प्रश्न: 8

यदि "TABLE" को "GZOVI" लिखा जाता है, तो "CHAIR" को कैसे लिखा जाएगा?

A) XSRMT

B) XSZMT

C) XSRNT

D) XSRMV

Image credits: Getty
Hindi

कैलेंडर आधारित प्रश्न (Calendar Based Question): 9

अगर 15 अगस्त 2025 को शुक्रवार होगा, तो 15 अगस्त 2027 को कौन सा दिन होगा?

A) रविवार

B) सोमवार

C) मंगलवार

D) शनिवार

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के सही जवाब यहां चेक करें

1 उत्तर: B) कागज

2 उत्तर: B) 108

3 उत्तर: D) कुर्सी

4 उत्तर: A) 7.5°

5 उत्तर: A) चचेरे भाई

6 उत्तर: C) 42

7 उत्तर: C) दोनों बराबर

8 उत्तर: A) XSRMT

9 उत्तर: C) मंगलवार

Image credits: Getty

IQ चेक करने का सही मौका! सॉल्व करें ये 7 चैलेंजिंग क्वेश्चन

सुनीता विलियम्स कितनी पढ़ी-लिखी? एस्ट्रोनॉट बनने के लिए ली ये डिग्री

IQ Test: दिमागी हुनर दिखाने का मौका! ट्राई करें ये 8 ट्रिकी क्वेश्चन

Hydrogen Train: कब से दौड़ेगी भारत की पहली हाईड्रोजन ट्रेन? रूट+खासियत