IQ Test: दिमागी हुनर दिखाने का मौका! ट्राई करें ये 8 ट्रिकी क्वेश्चन
Hindi

IQ Test: दिमागी हुनर दिखाने का मौका! ट्राई करें ये 8 ट्रिकी क्वेश्चन

 IQ के 8 ट्रिकी सवाल
Hindi

IQ के 8 ट्रिकी सवाल

यहां है IQ के 8 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
दिमागी पहेली (Logical Puzzle)  प्रश्न: 1
Hindi

दिमागी पहेली (Logical Puzzle) प्रश्न: 1

एक आदमी अपने बेटे को दिखाकर कहता है, "यह मेरे पिता का इकलौता बेटा है।" तो लड़का आदमी का क्या हुआ?

A) बेटा

B) भतीजा

C) चाचा

D) खुद

Image credits: Getty
दिशा और दूरी (Direction & Distance)  प्रश्न: 2
Hindi

दिशा और दूरी (Direction & Distance) प्रश्न: 2

अमित उत्तर की ओर 10 किमी चलता है, फिर बाएं मुड़कर 5 किमी चलता है, फिर बाएं मुड़कर 10 किमी चलता है। अब वह किस दिशा में है?

A) उत्तर

B) दक्षिण

C) पूर्व

D) पश्चिम

Image credits: Getty
Hindi

घड़ी और कैलेंडर (Clock & Calendar) प्रश्न: 3

यदि आज शुक्रवार है, तो 61 दिन बाद कौन सा दिन होगा?

A) सोमवार

B) मंगलवार

C) बुधवार

D) गुरुवार

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation) प्रश्न: 4

राम ने एक तस्वीर की ओर इशारा कर कहा, "इनकी मां मेरी मां की इकलौती बेटी है।" तो राम का तस्वीर में दिखाए गए व्यक्ति से क्या संबंध है?

A) भाई

B) भतीजा

C) बेटा

D) पिता

Image credits: Getty
Hindi

आंकड़ों की व्याख्या (Data Interpretation) प्रश्न: 5

एक संख्या को 5 से भाग देने पर शेषफल 3 आता है, और उसे 7 से भाग देने पर शेषफल 4 आता है। वह संख्या क्या होगी?

A) 17

B) 24

C) 31

D) 38

Image credits: Getty
Hindi

गणितीय पहेली (Math Puzzle) प्रश्न: 6

यदि 5 + 3 = 28, 6 + 2 = 40, 7 + 4 = 77, तो 8 + 6 = ?

A) 98

B) 100

C) 104

D) 110

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग (Reasoning) प्रश्न: 7

यदि TABLE को GZYOV लिखा जाए, तो CHAIR को क्या लिखा जाएगा?

A) XZSRM

B) XZMQS

C) XZNRM

D) XZMPQ

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल (Word Puzzle) प्रश्न: 8

एक ऐसा शब्द बताइए जिसमें 'रेन' (Rain) छिपा हो, लेकिन उसका मतलब बारिश से न हो?

A) Train

B) Drain

C) Brain

D) All of the above

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: A) बेटा

2 उत्तर: D) पश्चिम

3 उत्तर: C) बुधवार

4 उत्तर: C) बेटा

5 उत्तर: C) 31

6 उत्तर: B) 100

7 उत्तर: C) XZNRM

8 उत्तर: D) All of the above

Image credits: Getty

Hydrogen Train: कब से दौड़ेगी भारत की पहली हाईड्रोजन ट्रेन? रूट+खासियत

Sunita Williams: नासा एस्ट्रोनॉट को कितनी मिलती है सैलरी? खास सुविधाएं

IQ Test: दिखाइए अपना ब्रेन टैलेंट, सॉल्व करें ये 7 चैलेंजिंग सवाल

IQ Test: अगर ये 7 ट्रिकी सवाल सॉल्व कर लिए, तो आप वाकई होशियार हैं!