IQ Test: अगर ये 7 ट्रिकी सवाल सॉल्व कर लिए, तो आप वाकई होशियार हैं!
Hindi

IQ Test: अगर ये 7 ट्रिकी सवाल सॉल्व कर लिए, तो आप वाकई होशियार हैं!

 IQ के 7 ट्रिकी सवाल
Hindi

IQ के 7 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, ब्लड रिलेशन क्वेश्न, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के उत्तर लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
दिमागी कसरत (Brain Teaser)  प्रश्न: 1
Hindi

दिमागी कसरत (Brain Teaser) प्रश्न: 1

एक ट्रेन 3 घंटे में 180 किमी जाती है, तो 5 घंटे में कितनी दूरी तय करेगी?

A) 250 किमी

B) 275 किमी

C) 300 किमी

D) 325 किमी

Image credits: Getty
संख्या पहेली (Number Puzzle)  प्रश्न: 2
Hindi

संख्या पहेली (Number Puzzle) प्रश्न: 2

यदि 3 + 5 = 28, 4 + 6 = 40, 5 + 7 = 54, तो 6 + 8 = ?

A) 64

B) 72

C) 80

D) 96

Image credits: Getty
Hindi

नंबर सीरीज (Number Series) प्रश्न: 3

3, 6, 11, 18, 27, ? – अगली संख्या क्या होगी?

A) 38

B) 39

C) 40

D) 41

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding) प्रश्न: 4

यदि LEMON को 12-5-13-15-14 के रूप में लिखा जाता है, तो TIGER को कैसे लिखा जाएगा?

A) 20-9-7-5-18

B) 19-9-8-5-17

C) 21-10-8-6-19

D) 22-11-9-7-20

Image credits: Getty
Hindi

गणितीय पहेली (Math Puzzle) प्रश्न: 5

8, 27, 64, 125, ? - प्रश्नवाचक चिह्न की जगह कौन सी संख्या आएगी?

A) 216

B) 225

C) 250

D) 343

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Logical Puzzle) प्रश्न: 6

एक आदमी अपने बेटे को दिखाकर कहता है – “यह मेरे पिता का इकलौता बेटा है।” तो लड़का उस आदमी का क्या हुआ?

A) भतीजा

B) बेटा

C) भाई

D) पिता

Image credits: Getty
Hindi

कैलेंडर प्रश्न (Calendar Question) प्रश्न: 7

यदि 1 जनवरी 2023 को रविवार था, तो 1 जनवरी 2024 को कौन सा दिन होगा?

A) सोमवार

B) मंगलवार

C) बुधवार

D) गुरुवार

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: C) 300 किमी

2 उत्तर: B) 72

3 उत्तर: B) 39

4 उत्तर: A) 20-9-7-5-18

5 उत्तर: A) 216

6 उत्तर: B) बेटा

7 उत्तर: B) सोमवार

Image credits: Getty

IQ Test: सिर्फ टॉपर्स ही सॉल्व कर सकते हैं ये 9 ट्रिकी सवाल, आप हैं?

समंदर के बीच दुनिया का सबसे खतरनाक लाइटहाउस, जहां पहुंचना मौत से खेलना

अगर ये 8 ट्रिकी क्वेश्चन सॉल्व कर लिए, तो आप सच में मास्टरमाइंड हैं!

UPSC की तैयारी के लिए फ्री में किताबें कैसे पाएं, जान लें आसान तरीका