IQ Test: दिखाइए अपना ब्रेन टैलेंट, सॉल्व करें ये 7 चैलेंजिंग सवाल
Education Mar 15 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 7 मजेदार ट्रिकी सवाल
यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी लेकिन मजेदार सवाल। इन्हें सॉल्व करके आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली जैसे क्वेश्चन सुलझाने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
दिशा परीक्षण (Direction Test) प्रश्न: 1
एक व्यक्ति उत्तर की ओर 10 मीटर चला, फिर दाएं मुड़कर 20 मीटर चला, फिर दाएं मुड़कर 10 मीटर चला। अब वह किस दिशा में है?
A) पूर्व
B) पश्चिम
C) उत्तर
D) दक्षिण
Image credits: Getty
Hindi
आईक्यू पहेली (IQ Puzzle) प्रश्न: 2
राम के पास श्याम से 5 रुपये अधिक हैं और श्याम के पास मोहन से 10 रु अधिक हैं। यदि मोहन के पास 15 रु हैं, तो तीनों के पास कुल कितने हैं?
A) 60 रुपये
B) 50 रुपये
C) 55 रुपये
D) 45 रुपये
Image credits: Getty
Hindi
समरूपता (Analogy) प्रश्न: 3
पुस्तक : पन्ना :: पेड़ : ?
A) शाखा
B) पत्ता
C) तना
D) जड़
Image credits: Getty
Hindi
अंकगणितीय सवाल (Arithmetic Question) प्रश्न: 4
यदि एक कक्षा में लड़कियों की संख्या लड़कों की संख्या से 10 अधिक है और कुल छात्र 50 हैं, तो लड़कियों की संख्या कितनी होगी?
A) 20
B) 25
C) 30
D) 35
Image credits: Getty
Hindi
शब्द पहेली (Word Puzzle) प्रश्न: 5
नीचे दिए गए शब्दों को सही क्रम में लगाइए ताकि एक सही वाक्य बने:
(A) लड़का (B) बाजार (C) गया (D) में
A) A → B → C → D
B) A → C → D → B
C) A → C → B → D
D) A → D → B → C
Image credits: Getty
Hindi
आंकड़ों पर आधारित प्रश्न (Data Interpretation) प्रश्न: 6
यदि एक परीक्षा में 75% छात्र पास हुए और 360 छात्र फेल हुए, तो कुल छात्रों की संख्या कितनी थी?
A) 1440
B) 1200
C) 1600
D) 1500
Image credits: Getty
Hindi
घड़ी से जुड़ा प्रश्न (Clock Question) प्रश्न: 7
घड़ी में 3:15 पर घंटे और मिनट की सुई के बीच कितने डिग्री का कोण बनेगा?