IQ Test: 99% लोग इन 8 सवालों में फेल हो जाते हैं, क्या आप हल कर पाएंगे
Hindi

IQ Test: 99% लोग इन 8 सवालों में फेल हो जाते हैं, क्या आप हल कर पाएंगे

IQ के 8 ट्रिकी सवाल
Hindi

IQ के 8 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 8 ट्रिकी सवाल। इन्हें सॉल्व कर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन हल करने की दिमागी क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
दिशा परीक्षण (Direction Test)  प्रश्न: 1
Hindi

दिशा परीक्षण (Direction Test) प्रश्न: 1

एक आदमी 5 किमी उत्तर की ओर गया, फिर 3 किमी पूर्व की ओर, फिर 2 किमी दक्षिण की ओर गया। अब वह प्रारंभिक बिंदु से कितनी दूरी पर है?

(A) 6 किमी

(B) 4 किमी

(C) 5 किमी

(D) 3 किमी

Image credits: Getty
सीटिंग अरेंजमेंट (Seating Arrangement)  प्रश्न: 2
Hindi

सीटिंग अरेंजमेंट (Seating Arrangement) प्रश्न: 2

A, B, C, D और E एक पंक्ति में बैठे हैं। B, A के बाईं ओर है, लेकिन सबसे किनारे पर नहीं। C, D के दाईं ओर है और E, C के दाईं ओर है। सबसे दाईं ओर कौन बैठा है?

(A) A

(B) B

(C) C

(D) E

Image credits: Getty
Hindi

लॉजिकल पजल (Logical Puzzle) प्रश्न: 3

तीन डॉक्टर थे, जो रोहन के भाई थे, लेकिन रोहन का कोई भाई नहीं था। यह कैसे संभव है?

(A) वे सभी सौतेले भाई थे

(B) वे सभी दोस्त थे

(C) वे सभी महिलाएं थीं

(D) यह संभव नहीं है

Image credits: Getty
Hindi

घड़ी और समय (Clock Puzzle) प्रश्न: 4

अगर एक घड़ी में 3:15 बजे का समय हो, तो घंटे और मिनट की सुई के बीच कितना कोण होगा?

(A) 0°

(B) 7.5°

(C) 22.5°

(D) 30°

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding) प्रश्न: 5

अगर "APPLE" को "ELPPA" लिखा जाता है, तो "MANGO" को कैसे लिखा जाएगा?

(A) GNOMA

(B) OGNAM

(C) ONMAG

(D) GNAMO

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल (Word Puzzle) प्रश्न: 6

ऐसा कौन-सा शब्द है, जिसे उल्टा पढ़ने पर भी वही अर्थ निकलता है?

(A) माला

(B) राम

(C) कनक

(D) पलट

Image credits: Getty
Hindi

नंबर पजल (Number Puzzle) प्रश्न: 7

1, 3, 6, 10, 15, ? अगला नंबर क्या होगा?

(A) 20

(B) 21

(C) 22

(D) 24

Image credits: Getty
Hindi

ट्रिकी गणित पहेली (Maths Puzzle) प्रश्न: 8

अगर 8 + 2 = 16106, 5 + 4 = 2091, तो 6 + 3 = ?

(A) 189

(B) 1899

(C) 1893

(D) 18189

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के सही उत्तर यहां चेक करें

1 सही उत्तर: (B) 4 किमी

2 सही उत्तर: (D) E

3 सही उत्तर: (C) वे सभी महिलाएं थीं

4 सही उत्तर: (C) 7.5°

5 सही उत्तर: (B) OGNAM

6 सही उत्तर: (C) कनक

7 सही उत्तर: (B) 21

8 सही उत्तर: (C) 1893

Image credits: Getty

सबसे कम खर्च में MBBS किस देश से करें, भारत में कैसे मिलेगी वैलिडिटी?

माइंड गेम्स लवर्स के लिए 9 शानदार ट्रिकी सवाल, आप सॉल्व कर पाएंगे?

IQ चेक करने का सही मौका! सॉल्व करें ये 7 चैलेंजिंग क्वेश्चन

सुनीता विलियम्स कितनी पढ़ी-लिखी? एस्ट्रोनॉट बनने के लिए ली ये डिग्री