Hindi

IQ Test: दिमाग घुमा देंगे ये 7 ट्रिकी सवाल, क्या आप तैयार हैं?

Hindi

IQ के 7 ट्रिकी सवाल, सभी हैं बेहद मजेदार, सॉल्व करके देखें

यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की ब्रेन पावर चेक कर सकते हैं। सभी क्वेश्चन के आंसर लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

अल्फाबेट सीरीज (Alphabet Series) प्रश्न: 1

A, C, F, J, O, ?

(A) T

(B) U

(C) V

(D) W

Image credits: Getty
Hindi

नंबर पजल (Number Puzzle) प्रश्न: 2

किसी संख्या का 40% उसके 2/5 के बराबर होता है। वह संख्या क्या होगी?

(A) 100

(B) 50

(C) 80

(D) 120

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डीकोडिंग (Coding-Decoding) प्रश्न: 3

यदि BOOK = 43 और PEN = 35, तो COPY = ?

(A) 50

(B) 52

(C) 54

(D) 56

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी सवाल (Brain Teaser) प्रश्न: 4

बगीचे में 10 पेड़ लगे हैं। हर पेड़ के बीच में 2 पेड़ होने चाहिए। इसे कैसे संभव किया जाए?

(A) गोलाकार में पेड़ लगाकर

(B) सीधी रेखा में पेड़ लगाकर

(C) 5-5 की जोड़ी बनाकर

(D) यह संभव नहीं

Image credits: Getty
Hindi

लॉजिकल पहेली (Logical Puzzle) प्रश्न: 5

एक आदमी बिना किसी लिफ्ट या सीढ़ी के 10वीं मंजिल तक कैसे चढ़ सकता है?

(A) असंभव

(B) वह कूदकर जाएगा

(C) वह लिफ्ट का बटन नहीं दबाएगा

(D) वह एस्केलेटर से जाएगा

Image credits: Getty
Hindi

दिशा परीक्षण (Direction Test) प्रश्न: 6

एक आदमी दक्षिण की ओर 5 किमी चला, फिर बाएं मुड़ा और 3 किमी चला, फिर दोबारा बाएं मुड़ा और 5 किमी चला। अब वह किस दिशा में है?

(A) उत्तर

(B) दक्षिण

(C) पूर्व

(D) पश्चिम

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation) प्रश्न: 7

राम ने एक आदमी की ओर इशारा कर कहा, "यह मेरी मां के पति की बहन का बेटा है।" वह आदमी राम का कौन है?

(A) चाचा

(B) भाई

(C) भतीजा

(D) मामा

Image credits: Getty
Hindi

सभी क्वेश्चन के आंसर यहां चेक करें

1 सही उत्तर: (C) V

2 सही उत्तर: (A) 100

3 सही उत्तर: (B) 52

4 सही उत्तर: (A) गोलाकार में पेड़ लगाकर

5 सही उत्तर: (D) वह एस्केलेटर से जाएगा

6 सही उत्तर: (D) पश्चिम

7 सही उत्तर: (B) भाई

Image credits: Getty

जस्टिस यशवंत वर्मा कौन हैं? DU ग्रेजुएट, HC जज अब कैश कांड में फंसे

Tricky IQ Test: 6 सवाल जो सिर्फ तेज दिमाग वाले ही हल कर सकते हैं

IQ Test: 99% लोग इन 8 सवालों में फेल हो जाते हैं, क्या आप हल कर पाएंगे

सबसे कम खर्च में MBBS किस देश से करें, भारत में कैसे मिलेगी वैलिडिटी?