इन 7 सवालों को हल करना नहीं आसान? सुपर इंटेलिजेंट ही कर सकते हैं कमाल
Education Apr 26 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 7 मजेदार ट्रिकी सवाल
यहां हैं IQ के 7 मजेदार ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन जैसे क्वेश्चन सॉल्व करने की अपनी ब्रेन कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
वर्ड पजल (Word Puzzle) प्रश्न: 1
"POST" शब्द के अक्षरों को फिर से जोड़कर एक ऐसा नया शब्द बनाइए जो समय से संबंधित हो।
A) STOP
B) POTS
C) SPOT
D) OPTS
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन (Blood Relation) प्रश्न: 2
एक महिला की ओर इशारा करते हुए राजन ने कहा, “वह मेरी भाई की मां की एकमात्र बेटी है।” वह महिला राजन से किस प्रकार संबंधित है?
A) बहन
B) माँ
C) चाची
D) बेटी
Image credits: Getty
Hindi
वर्ड पजल (Word Puzzle) प्रश्न: 3
"TEACHER" शब्द के अक्षरों से कौन सा शब्द बन सकता है?
A) CHEER
B) TREAT
C) REACT
D) ऊपर सभी
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी पहेली (Mind Puzzle) प्रश्न: 4
मैं एक विषम संख्या हूं। एक अक्षर हटाने पर मैं सम संख्या बन जाता हूं। मैं क्या हूं?
A) सात
B) नौ
C) तीन
D) पांच
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल (Math Puzzle) प्रश्न: 5
घड़ी में 3:15 बजे का समय है। घड़ी की घंटे और मिनट की सुइयों के बीच कोण कितना होगा?
A) 7.5 डिग्री
B) 22.5 डिग्री
C) 30 डिग्री
D) 45 डिग्री
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग (Logical Reasoning) प्रश्न: 6
यदि परसों सोमवार था, तो 100 दिन बाद कौन सा दिन होगा?
A) सोमवार
B) मंगलवार
C) बुधवार
D) गुरुवार
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग (Logical Reasoning) प्रश्न: 7
सभी गुलाब फूल होते हैं और कुछ फूल जल्दी मुरझा जाते हैं तो कौन सही है?