Hindi

तालाब के चारों ओर दौड़ी लड़की, फिर भी बाल नहीं हुए गीले – जानिए कैसे?

Hindi

सवाल:1

एक लड़की ने तालाब के चारों ओर तीन बार दौड़ लगाई, फिर भी उसके बाल गीले नहीं हुए। ऐसा कैसे हो सकता है?

A) वह तेज़ दौड़ रही थी

B) वह छाता लेकर दौड़ रही थी

C) बारिश नहीं हो रही थी

Image credits: Getty
Hindi

सवाल: 2

किसी परिवार में X और Y भाई हैं, और Z X की बहन है। W Y की माँ है। तो W का Z से क्या रिश्ता है?

A) मां

B) चाची

C) मौसी

D) कुछ नहीं

Image credits: Getty
Hindi

सवाल: 3

तीन लगातार संख्याओं का औसत 87 है। उन संख्याओं का योग क्या होगा?

A) 261

B) 258

C) 264

D) 255

Image credits: Getty
Hindi

सवाल: 4

रामू की मां की बहन की बेटी शालू है। शालू की मां रामू की क्या लगती है?

A) मामी

B) मौसी

C) चाची

D) बुआ

Image credits: Getty
Hindi

सवाल: 5

अगर आप एक लिफाफे में दो बार एक संख्या डालते हैं और जोड़ी बनाते हैं, तो 100 लिफाफों में कितनी जोड़ी संख्या होगी?

A) 100

B) 50

C) 200

D) 150

Image credits: Getty
Hindi

सवाल: 6

"2, 5, 10, 17, ?, 37 - अगला नंबर क्या होगा?"

ऑप्शन:

A) 26

B) 25

C) 24

D) 30

Image credits: Getty
Hindi

सवाल: 7

वह कौन सी चीज है जो जितनी ज्यादा बढ़ती है, उतनी ही छोटी दिखने लगती है?

A) अंधेरा

B) रेत

C) पानी

D) दूरी

Image credits: Getty
Hindi

सवाल: 8

वह कौन सी चीज है जो पानी में गिरते ही गायब हो जाती है?

A) कागज

B) बर्फ

C) रेत

D) चीनी

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें

1 उत्तर: D) वह तालाब के चारों ओर दौड़ रही थी, तालाब के अंदर नहीं

2 उत्तर: A) मां

3 उत्तर: A) 261

4 उत्तर: B) मौसी

5 उत्तर: A) 100

6 उत्तर: A) 26

7 उत्तर: A) अंधेरा

8 उत्तर: B) बर्फ

Image Credits: Getty