Hindi

इंटेलिजेंट माइंड के लिए 7 मजेदार IQ सवाल, सॉल्व कर दिखाएं अपना टैलेंट

यहां

Hindi

IQ के 7 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। जावाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल (Maths Puzzle): 1

व्यक्ति एक होटल में 5 दिन रहता है। पहले दिन किराया 100 रुपये है। फिर हर अगले दिन किराया 20 रुपये बढ़ता है। कुल कितने चुकाने होंगे?

a) 500 रुपये

b) 600 रुपये

c) 700 रुपये

d) 800 रुपये

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग (Reasoning): 2

अगर 'A' 'B' से छोटा है, और 'B' 'C' से बड़ा है, तो 'A' और 'C' के बीच क्या संबंध है?

a) A बड़ा है C से

b) A छोटा है C से

c) A और C बराबर हैं

d) संबंध नहीं बताया जा सकता

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Mind Puzzle): 3

नाव नदी में बह रही है। नाव की गति 20 km/घंटा है, नदी धारा की गति 5 km/घंटा है। नाव 30 km तय करती है, तो नाव को धारा के खिलाफ कितने घंटे लगेंगे?

a) 1 घंटा

b) 2 घंटे

c) 3 घंटे

d) 4 घंटे

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग (Reasoning): 4

एक किताब में 200 पेज हैं। अगर एक व्यक्ति हर दिन किताब का 1/5 हिस्सा पढ़ता है, तो वह पूरी किताब कितने दिनों में पढ़ेगा?

a) 10

b) 15

c) 20

d) 25

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation): 5

यदि राम का पिता, श्याम का भाई है और श्याम की बहन, संगीता है, तो राम और संगीता का क्या रिश्ता है?

a) भाई-बहन

b) चाचा-भतीजी

c) मामा-भांजी

d) कोई रिश्ता नहीं

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल (Maths Puzzle): 6

एक समकोण त्रिकोण में, एक कोण 30° है, तो दूसरे कोण की माप क्या होगी?

a) 90°

b) 60°

c) 45°

d) 70°

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली (Word Puzzle): 7

'SPEED' शब्द में से एक अक्षर हटा देने पर जो शब्द बने, वह क्या है?

 a) READ

b) SEED

c) SPEED

d) PEEP

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 Answer: b) 600 रुपये

2 Answer: b) A छोटा है C से

3 Answer: b) 2 घंटे

4 Answer: c) 20

5 Answer: a) भाई-बहन

6 Answer: b) 60°

7 Answer: b) SEED

Image credits: Getty

कुछ न करके 69 लाख कमाई, आखिर क्या है जापानी शख्स मोरिमोटो का यूनिक जॉब

कौन से जेनरेशन के हैं आप? जानिए पीढ़ी दर पीढ़ी कैसे बदले नाम

आप हैं IQ के मास्टर? इन 7 सवालों से चेक करें अपना टैलेंट

अरविंद केजरीवाल के IIT ग्रेजुएट बच्चे, क्या करते हैं हर्षिता और पुलकित