Hindi

अरविंद केजरीवाल के IITian बच्चे, राजनीति से दूर कहां बना रहे करियर

Hindi

क्या करते हैं अरविंद केजरीवाल के बच्चे?

दिल्ली चुनाव की गरमा-गरमी के बीच जानिए आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के बच्चों बेटी हर्षिता केजरीवाल और बेटा पुलकित केजरीवाल के बारे में। दोनों क्या करते हैं?

Image credits: social media
Hindi

कौन से स्कूल से पढ़े हैं हर्षिता और पुलकित केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल के दोनों बच्चे हर्षिता केजरीवाल और पुलकित केजरीवाल ने अपनी शुरुआती पढ़ाई डीपीएस, नोएडा से CBSE बोर्ड में पूरी की।

Image credits: Getty
Hindi

अरविंद केजरीवाल और सुनिता केजरीवाल के दोनों बच्चे हैं टैलेंटेड

अपने माता-पिता अरविंद केजरीवाल और सुनिता केजरीवाल की तरह ही उनके बच्चे हर्षिता और पुलकित केजरीवाल दोनों ही पढ़ाई में शुरू से ही होशियार रहे।

Image credits: Getty
Hindi

हर्षिता केजरीवाल का शानदार एजुकेशन क्वालिफिकेशन

हर्षिता केजरीवाल ने 10वीं में 98% और 12वीं में 96% मार्क्स हासिल किये। IIT JEE में 3322 रैंक हासिल कर IIT दिल्ली में एडमिशन लिया।

Image credits: social media
Hindi

हर्षिता केजरीवाल का करियर, क्या करती है?

हर्षिता केजरीवाल ने बीटेक की डिग्री हासिल करने के बाद, करियर की शुरुआत गुरुग्राम स्थित मल्टीनेशनल कंपनी से की। अभी बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप में एसोसिएट कंसल्टेंट के तौर पर जुड़ी हैं।

Image credits: Getty
Hindi

बेसिल हेल्थ कंपनी की को फाउंडर

साथ ही हर्षिता केजरीवाल बेसिल हेल्थ नाम कंपनी की को फाउंडर भी है। यह कंपनी कस्टमाइज्ड हेल्दी फूड प्रोडक्ट बनाती है।

Image credits: social media
Hindi

पुलकित केजरीवाल का शानदार एजुकेशनल क्वालिफिकेशन

पुलकित केजरीवाल ने 10वीं बोर्ड में 10 सीजीपीए हासिल किये वहीं 12वीं बोर्ड में 96.4% मार्क्स हासिल किया।

Image credits: social media
Hindi

आईआईटी दिल्ली से बीटेक की डिग्री

पुलकित केजरीवाल ने भी 12वीं के बाद जेईई मेन में सफलता हासिल की और IIT जेईई के लिए क्वालिफाई कर आईआईटी दिल्ली में एडमिशन लिया और बीटेक की डिग्री हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

पुलकित केजरीवाल का करियर

पढ़ाई पूरी करने के बाद पुलकित केजरीवाल ने अपने करियर की शुरुआत फिनमेकैनिक्स नामक फाइनेंस सर्विस कंपनी से की। साथ ही अपनी बहन की तरह स्टार्टअप में भी कदम बढ़ा रहे हैं।

Image credits: Getty
Hindi

हर्षिता और पुलकित केजरीवाल का फोकस करियर पर

इन दिनों दिल्ली की चुनावी राजनीति से दूर अरविंद केजरीवाल के दोनों बच्चों हर्षिता और पुलकित का पूरा फोकस अपना करियर सेट करने पर हैं।

Image credits: social media
Hindi

हर्षिता केजरीवाल का राजनीति और लीडरशिप में भी इंटरेस्ट

हालांकि हर्षिता केजरीवाल को राजनीति और लीडरशिप में भी इंटरेस्ट है ऐसे में भविष्य में उनका राजनीति में आना कोई बड़ी बात नहीं होगी। जबकि पुलकित केजरीवाल राजनीति से दूर रहते हैं।

Image credits: social media

भारत की पहली बुलेट ट्रेन कब दौड़ेगी? जानिए क्या हैं इसकी खासियतें

वी नारायणन ISRO के नए चीफ, IIT से पढ़े रॉकेट साइंस एक्सपर्ट को जानिए

गंगा, कावेरी नहीं, ये है भारत की सबसे स्वच्छ नदी!

IQ Test: दिमागी तिकड़म वाले 8 मजेदार सवाल, क्या आप जवाब दे पाएंगे?