IQ Test: दिमागी तिकड़म वाले 8 मजेदार सवाल, क्या आप जवाब दे पाएंगे?
Education Jan 08 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 8 मजेदार ट्रिकी सवाल
यहां हैं IQ के 8 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी कंपीटिटिव एग्जाम्स रीजनिंग, दिमागी पहेली, मैथ्स पजल सॉल्व करने की तैयारी चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग (Reasoning): 1
कौन सा शब्द "CUP" में जोड़ने पर पूरा हो जाता है?
A) TEA
B) CAKE
C) BOARD
D) SAUCER
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी पहेली (Brain Teaser): 2
ऐसा कौन सा कमरा है जिसमें कोई अंदर नहीं जा सकता?
A) गेस्ट रूम
B) बाथरूम
C) मशरूम
D) ड्रॉइंग रूम
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल (Math Puzzles): 3
1, 2, 6, 24, 120, __। अगला नंबर क्या होगा?
A) 720
B) 150
C) 500
D) 350
Image credits: Getty
Hindi
शब्द पहेली (Word Puzzle): 4
"इससे जोड़ा है, मगर किसी से जुड़ता नहीं। यह क्या है?"
A) स्टेपलर
B) चुम्बक
C) सिक्का
D) जोड़
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन (Blood Relation): 5
एक आदमी ने एक महिला की फोटो देखकर कहा, "यह मेरी मां की इकलौती बेटी की बेटी है।" तो फोटो में कौन है?
A) उसकी बहन
B) उसकी बेटी
C) उसकी भतीजी
D) उसकी मां
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी पहेली (Brain Teaser): 6
लड़की ने एक घर में प्रवेश किया और बिना बिजली और मोमबत्ती के, फिर भी किताब पढ़ी। यह कैसे संभव हुआ?
A) किताब चमकदार थी
B) वह दिन का समय था
C) लड़की के पास टॉर्च थी
D) किताब में रोशनी थी
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी पहेली (Brain Teasers): 7
नदी के एक किनारे खड़ी नाव को लड़का नदी के दूसरे किनारे तक खींचता है, लेकिन नाव जरा भी नहीं डूबती है। क्यों?
A) नाव हल्की है
B) नाव में हवा है
C) नाव में पानी है
D) नदी का पानी गहरा है
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग (Reasoning): 8
"CAT" का कोड "312" है और "DOG" का कोड "415" है। तो "GOD" का कोड क्या होगा?