Hindi

बचपन से बिजनेस का जुनून, कभी 3 रू में बेची मैगजीन आज 4000 Cr की कंपनी

Hindi

विनीता सिंह की सक्सेस स्टोरी

विनीता न केवल शुगर कॉस्मेटिक्स की को-फाउंडर हैं, बल्कि आज लाखों लोगों को प्रेरित भी करती है। करीब 4000 करोड़ की कंपनी खड़ी करने वाली विनीता की सक्सेस स्टोरी हैरान करने वाली है।

Image credits: social media
Hindi

दादी के साथ बीता बचपन

विनीता सिंह का जन्म गुजरात के आनंद में हुआ, लेकिन बचपन भावनगर में दादी के साथ बिताया। उनके पिता डॉक्टर थे जो AIIMS दिल्ली में काम दिल्ली गए तो परिवार ने दिल्ली को अपना घर बना लिया।

Image credits: social media
Hindi

माता-पिता की इकलौती बेटी हैं विनीता सिंह

विनीता अपने माता-पिता की इकलौती बेटी हैं। बाद में जब उन्होंने मुंबई में कंपनी शुरू की, तो उन्होंने इसी शहर को अपना ठिकाना बना लिया।

Image credits: social media
Hindi

10 साल की उम्र में शुरू किया बिजनेस

विनीता ने 10 साल की उम्र में अपना पहला बिजनेस शुरू किया। उन्होंने और उनकी दोस्त ने एक छोटी मैगजीन बनाई, जिसे वे 3 रुपये में बेचती थीं। इस अनुभव ने उन्हें पैसे की अहमियत समझाई।

Image credits: social media
Hindi

प्लेसमेंट में 1 करोड़ का पैकेज ठुकरा कर शुरू किया अपना बिजनेस

विनीता ने IIT मद्रास और IIM अहमदाबाद से पढ़ाई की। सपना बिजनेस करना था इसलिए IIM के प्लेसमेंट में 1 करोड़ रुपये का पैकेज ठुकराकर  23 साल की उम्र में अपना पहला बिजनेस शुरू किया।

Image credits: social media
Hindi

पहले स्टार्टअप में मिली बड़ी असफलता

उन्होंने महिलाओं के लिए लिंजरी ब्रांड शुरू करने की योजना बनाई, लेकिन अनुभव की कमी के चलते निवेशकों ने साथ देने से इनकार कर दिया। जिससे उन्हें असफलता का सामना करना पड़ा।

Image credits: social media
Hindi

10,000 रुपये की सैलरी पर 5 साल संघर्ष

पहला स्टार्टअप असफल होने के बाद उन्होंने एक सर्विस कंपनी शुरू की, जिसमें बैकग्राउंड वेरिफिकेशन सेवाएं दी जाती थीं। इसमें खुद को सिर्फ 10,000 रुपये सैलरी दी और 5 साल तक कंपनी चलाई।

Image credits: social media
Hindi

शुगर कॉस्मेटिक्स की शुरुआत

2012 में विनीता और उनके पति कौशिक मुखर्जी ने शुगर कॉस्मेटिक्स शुरू किया। उन्होंने युवाओं के लिए किफायती और हाई-क्वालिटी मेकअप प्रोडक्ट्स बनाने पर ध्यान दिया। यह तेजी से पॉपुलर हुआ।

Image credits: social media
Hindi

पिता की सिखाई सीख आई काम

विनीता सिंह के पिता ने उन्हें बचपन से किचन के कामों से दूर रखा। उनका मानना था कि बेटियों को बड़े सपने देखने चाहिए। हमेशा शिक्षा और महत्वाकांक्षा पर जोर दिया।

Image credits: Instagram
Hindi

विनीता सिंह का 1RK से 4000 करोड़ तक का सफर

मुंबई के पवई में आज विनीता का शानदार घर है, लेकिन एक समय था जब वे 5000 रुपये महीने के किराए पर 1RK में रहती थीं। आज 4000 Cr की कंपनी खड़ी करना उनकी कड़ी मेहनत और धैर्य का नतीजा है।

Image credits: Instagram

कौन हैं अनिता आनंद? बन सकती हैं कनाडा की अगली PM, जानिए इंडिया कनेक्शन

पुलकित केजरीवाल का CBSE बोर्ड मार्क्स, IIT बीटेक के बाद कर रहे ये काम

सुपरमाइंड के लिए 7 ट्रिकी IQ सवाल, सॉल्व कर चेक करें अपना ब्रेन पावर

टीना डाबी नहीं, UPSC इंटरव्यू में इन्हें मिले अबतक के सबसे ज्यादा नंबर