Hindi

पुलकित केजरीवाल का CBSE बोर्ड मार्क्स, IIT बीटेक के बाद कर रहे ये काम

Hindi

अरविंद केजरीवाल का टैलेंटेड बेटा पुलकित केजरीवाल

पुलकित केजरीवाल, अपने पिता अरविंद केजरीवाल और बहन हर्षिता केजरीवाल की तरह ही काफी टैलेंटेड हैं। बपचन से ही वे शिक्षा में बेहतरीन उपलब्धियों के लिए जाने जाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

पुलकित केजरीवाल के 10वीं बोर्ड मार्क्स

पुलकित केजरीवाल ने अपनी स्कूली शिक्षा डीपीएस नोएडा से पूरी की। सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में 10 सीजीपीए हासिल कर बेस्ट परफॉर्मर बने।

Image credits: social media
Hindi

पुलकित केजरीवाल का 12वीं बोर्ड मार्क्स

एक बार फिर पुलकित केजरीवाल ने 2019 में CBSE कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में 96.4% अंक हासिल कर अपनी मेहनत और लगन का सबूत दिया।

Image credits: Getty
Hindi

JEE एडवांस्ड परीक्षा पास कर IIT में दाखिला

12वीं के बाद देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक, IIT JEE को क्रैक कर पुलकित ने IIT दिल्ली में एडमिशन लिया, जो हर छात्र का सपना होता है।

Image credits: Getty
Hindi

पिता अरविंद केजरीवाल के नक्शेकदम पर बेटा पुलकित

अरविंद केजरीवाल, जो IIT खड़गपुर के पूर्व छात्र हैं, ने पुलकित को शिक्षा के प्रति समर्पण और मेहनत का महत्व सिखाया। यही वजह रही की पुलकित ने भी IIT की राह चुनी।

Image credits: Getty
Hindi

हर्षिता केजरीवाल का भी शानदार एजुकेशनल रिकॉर्ड

हर्षिता केजरीवाल भी बचपन से पढ़ाई में अव्वल रही हैं। उन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में 96% से अधिक अंक हासिल किए और IIT दिल्ली से बीटेक की डिग्री हासिल की।

Image credits: Getty
Hindi

दिल्ली के शिक्षा मॉडल का प्रभाव

अरविंद केजरीवाल के दिल्ली में शिक्षा सुधार मॉडल का असर उनके परिवार में भी दिखता है। पुलकित और हर्षिता दोनों ने इसे अपनाकर सफलता पाई।

Image credits: social media
Hindi

पुलकित केजरीवाल क्या करते हैं?

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलकित वर्तमान में फिनमेकैनिक्स (FinMechanics) नामक एक प्रतिष्ठित वित्तीय सेवा कंपनी में काम कर रहे हैं। साथ ही स्टार्टअप्स में भी हाथ आजमा रहे हैं।

Image credits: Getty

सुपरमाइंड के लिए 7 ट्रिकी IQ सवाल, सॉल्व कर चेक करें अपना ब्रेन पावर

टीना डाबी नहीं, UPSC इंटरव्यू में इन्हें मिले अबतक के सबसे ज्यादा नंबर

अरविंद केजरीवाल की IITian बेटी, हर्षिता के शानदार बोर्ड मार्क्स

प्रशांत किशोर कितने पढ़े-लिखे?कई बार पढ़ाई छोड़ी फिर भी इतनी डिग्रियां