Hindi

टीना डाबी नहीं, UPSC इंटरव्यू में इन्हें मिले अबतक के सबसे ज्यादा नंबर

Hindi

UPSC इंटरव्यू राउंड में सबसे ज्यादा अंक किसने हासिल किये

क्या आप जानते हैं कि पिछले 8 सालों में UPSC इंटरव्यू राउंड में सबसे ज्यादा अंक किसने हासिल किए?

Image credits: Our own
Hindi

UPSC इंटरव्यू राउंड में सबसे ज्यादा मार्क्स लाने वाला कौन?

UPSC इंटरव्यू राउंड में सबसे ज्यादा अंक लाने वालों में यदि आप Tina Dabi, Srushti Deshmukh, Kanishka Kataria, Shubham Kumar या Shruti Sharma का नाम सोच रहे हैं, तो आप गलत हैं।

Image credits: social media
Hindi

Zainab Sayeed को मिले हैं UPSC इंटरव्यू में सबसे ज्यादा नंबर

असल में, Zainab Sayeed ने पिछले आठ सालों में UPSC इंटरव्यू राउंड में सबसे ज्यादा अंक हासिल किए हैं।

Image credits: social media
Hindi

जैनब सईद को यूपीएससी इंटरव्यू में कितने नंबर मिले?

जैनब सईद ने 2014 में UPSC परीक्षा में 107वीं रैंक हासिल की। उन्हें मेन्स परीक्षा में 731 अंक और इंटरव्यू में 220 अंक मिले थे। यूपीएससी इंटरव्यू 275 अंक के होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

UPSC के इतिहास में सबसे ज्यादा इंटरव्यू मार्क्स पाने वाली कैंडिडेट

जैनब सईद (Zainab Sayeed), UPSC के इतिहास में सबसे ज्यादा इंटरव्यू अंक पाने वाली कैंडिडेट हैं। Zainab कोलकाता की रहने वाली हैं।

Image credits: social media
Hindi

तीसरे प्रयास में UPSC में मिली सफलता

हालांकि, जैनब सईद ने पहले दो प्रयासों में UPSC प्रीलिम्स पास नहीं किया, लेकिन हार नहीं मानी और तीसरी बार सफलता हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

जैनब सईद से इंटरव्यू में पूछे गये थे ऐसे प्रश्न

इंटरव्यू के दौरान, Zainab ने दिल्ली की बजाय कोलकाता को अपनी पसंदीदा जगह बताया, क्योंकि उन्हें शहर की तेज-तर्रार और जीवंत लाइफस्टाइल बहुत पसंद थी। 

Image credits: social media
Hindi

Zainab से UPSC इंटरव्यू में इन विषयों से प्रश्न पूछे गये

इसके साथ ही इंटरव्यू में जैनब सईद से कई समसामयिक मुद्दों और अंतरराष्ट्रीय विषयों पर भी चर्चा की गई, जैसे कि खुदरा क्षेत्र में विदेशी निवेश और यूरोपीय संघ।

Image credits: social media
Hindi

यूपीएससी इंटरव्यू सवाल में कविता की पंक्तियां दी गई

Zainab के अनुसार, इंटरव्यू के दौरान एक कविता की पंक्तियां दी गई थीं और बोर्ड ने उनसे पूछा कि यह कविता किसने लिखी थी। तब Zainab ने कहा था- “मुझे इसका उत्तर नहीं पता”।

Image credits: social media
Hindi

मास कम्युनिकेशन में MA की डिग्री

Zainab ने अपनी शिक्षा St. Xavier's College, Kolkata से अंग्रेजी साहित्य में की और फिर Jamia University, Delhi से 2011 में मास कम्युनिकेशन में MA की डिग्री हासिल की।

Image credits: social media
Hindi

जैनब सईद को साल 2014 में मिली UPSC में सफलता

इसके बाद जैनब सईद ने UPSC की तैयारी शुरू की और 2012 और 2013 में दो बार प्रयास किया, लेकिन 2014 में सफलता पाई।

Image credits: social media

अरविंद केजरीवाल की IITian बेटी, हर्षिता के शानदार बोर्ड मार्क्स

प्रशांत किशोर कितने पढ़े-लिखे?कई बार पढ़ाई छोड़ी फिर भी इतनी डिग्रियां

IQ Test: मास्टरमाइंड्स के लिए 7 ट्रिकी सवाल, क्या आप दे सकते हैं जवाब?

चाणक्य नीति: इन 10 जगहों पर बोलने से बचें, सफलता के लिए चुप रहना जरूरी