Hindi

IQ Test: मास्टरमाइंड्स के लिए 7 ट्रिकी सवाल, क्या आप दे सकते हैं जवाब?

Hindi

IQ के 7 मजेदार ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 7 मजेदार ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, जीके, दिमागी पहेली जैसे क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के आंसर लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग पजल (अगला सवाल) क्वेश्चन: 1

यदि "B" का मतलब "पानी" है, "A" का मतलब "सूरज" है, और "C" का मतलब "चांद" है, तो "A, B, C" का मिलाकर क्या होगा?

A) दिन

B) रात

C) सूर्यास्त

D) ब्रह्मांड

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन पजल क्वेश्चन: 2

एक व्यक्ति के पिता का पुत्र, उसी व्यक्ति की बहन के भाई का क्या संबंध उस व्यक्ति से है?

A) भाई

B) भतीजा

C) पिता

D) बहन

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल क्वेश्चन: 3

आदमी 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 2 घंटे तक चलता है, फिर 5 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से 3 घंटे  चलता है, उसकी औसत रफ्तार क्या है?

A) 6.5 km/h

B) 7.5 km/h

C) 7 km/h

D) 8 km/h

Image credits: Getty
Hindi

जीके पजल क्वेश्चन: 4

भारत का पहला राज्य कौन सा था जिसने 100% साक्षरता दर हासिल की?

A) केरल

B) महाराष्ट्र

C) तमिलनाडु

D) उत्तर प्रदेश

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग पजल क्वेश्चन: 5

यदि 'P' का मतलब 'कुत्ता' है, 'Q' का मतलब 'बिल्ली' है, और 'R' का मतलब 'सियार' है, तो 'P, Q, R' में से कौन सा जानवर अधिकतर रात में सक्रिय रहता है?

A) P

B) Q

C) R

D) कोई नहीं

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल (अगला सवाल) क्वेश्चन: 6

यदि किसी दुकान में 10% की छूट पर एक वस्तु ₹900 में बिकती है, तो उस वस्तु की वास्तविक कीमत (बिना छूट के) क्या होगी?

A) ₹1000

B) ₹1100

C) ₹1200

D) ₹950

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली क्वेश्चन: 7

यदि "नवरंग" का मतलब "फूलों का बग़ीचा" है, तो "पंचवटी" का मतलब क्या होगा?

A) पांच वृक्षों का समूह

B) पांच रंगों का मिश्रण

C) पांच अंगों का संयोजन

D) पांच पर्वतों का समूह

Image credits: Getty
Hindi

सभी क्वेश्चन के आंसर यहां चेक करें

1 सही उत्तर: A) दिन

2 सही उत्तर: A) भाई

3 सही उत्तर: A) 6.5 km/h

4 सही उत्तर: A) केरल

5 सही उत्तर: C) R

6 सही उत्तर: A) ₹1000

7 सही उत्तर: A) पांच वृक्षों का समूह

Image credits: Getty

चाणक्य नीति: इन 10 जगहों पर बोलने से बचें, सफलता के लिए चुप रहना जरूरी

क्या करती हैं युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा, कितनी पढ़ी-लिखी?

क्या सच में सदियों तक जिंदा रहता है किंग कोबरा? जानिए हकीकत

तैमूर के नाम पर कुमार विश्वास ने उठाए सवाल, जानें तैमूर लंग का इतिहास