हर्षिता केजरीवाल दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की बेटी हैं। बचपन से ही काफी टैलेंटेड रहीं। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई डीपीएस नोएडा से पूरी की है।
हर्षिता केजरीवाल ने 10वीं बोर्ड में 98% और 12वीं बोर्ड में 96% अंक हासिल किए। उनकी मार्कशीट में लगभग सभी विषयों में 90% से ज्यादा अंक मिले।
हर्षिता केजरीवाल ने 12वीं बोर्ड में हर सब्जेक्ट में 90 प्लस मार्क्स हासिल किये। उन्हें फिजिक्स में 99, केमेस्ट्री व इंग्लिश में 96, मैथ्स में 95 और कंप्यूटर साइंस में 94 नंबर मिले।
12वीं के बाद हर्षिता ने भी अपने पिता की तरह इंजीनियरिंग को अपना करियर बनाने का फैसला किया और जेईई मेन में बेहरीन स्कोर हासिल करने के बाद IIT-JEE एडवांस परीक्षा दी।
2014 में, जब उनके पिता अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में थे, तब उन्होंने मानसिक दबाव के बावजूद IIT-JEE में 3322 रैंक हासिल कर टॉप IITs में जगह बनाई।
हर्षिता केजरीवाल ने IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में B.Tech की डिग्री हासिल की। वह अपनी बैच की टॉप स्टूडेंट्स में से एक रहीं।
IIT में बीटेक के दारान बढ़िया परफॉर्मेंस के कारण हर्षिता केजरीवाल को ग्रेजुएशन के दौरान ही कई मल्टीनेशनल कंपनियों से जॉब ऑफर मिले।
बीटेक डिग्री लेने के बाद, हर्षिता ने गुरुग्राम स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम शुरू किया। फिलहाल, वह Boston Consulting Group (BCG) में एसोसिएट कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रही हैं।
हर्षिता केजरीवाल स्टार्ट्अप्स में भी आगे हैं। उन्होंने करन द्विवेदी के साथ मिलकर Basil Health नामक कंपनी की स्थापना की। यह कंपनी कस्टमाइजेबल और हेल्दी फूड प्रोडक्ट्स बनाती है।
हर्षिता केजरीवाल अपने पिता अरविंद केजरीवाल की बड़ी सपोर्टर हैं। अपने बीजी शेड्यूल के बावजूद, अरविंद केजरीवाल के चुनावी अभियानों का समर्थन करने में कभी भी पीछे नहीं रहती।
आईआईटीयन हर्षिता केजरीवाल मल्टीटैलेंडट पर्सनालिटी हैं। वह एक ट्रेंड ओडिसी डांसर हैं। इसके अलावा वह फर्राटेदार फ्रेंच भाषा भी बोल सकती हैं।