Hindi

अरविंद केजरीवाल की IITian बेटी, हर्षिता के शानदार बोर्ड मार्क्स

Hindi

अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल का एजुकेशन, करियर

हर्षिता केजरीवाल दिल्ली के पूर्व सीएम और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल की बेटी हैं। बचपन से ही काफी टैलेंटेड रहीं। उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई डीपीएस नोएडा से पूरी की है।

Image credits: Getty
Hindi

हर्षिता केजरीवाल के 10वीं, 12वीं बोर्ड के नंबर

हर्षिता केजरीवाल ने 10वीं बोर्ड में 98% और 12वीं बोर्ड में 96% अंक हासिल किए। उनकी मार्कशीट में लगभग सभी विषयों में 90% से ज्यादा अंक मिले।

Image credits: social media
Hindi

हर्षिता केजरीवाल का सीबीएसई बोर्ड मार्क्स, सब्जेक्ट वाइज

हर्षिता केजरीवाल ने 12वीं बोर्ड में हर सब्जेक्ट में 90 प्लस मार्क्स हासिल किये। उन्हें फिजिक्स में 99, केमेस्ट्री व इंग्लिश में 96, मैथ्स में 95 और कंप्यूटर साइंस में 94 नंबर मिले।

Image credits: social media
Hindi

हर्षिता केजरीवाल IIT-JEE जर्नी

12वीं के बाद हर्षिता ने भी अपने पिता की तरह इंजीनियरिंग को अपना करियर बनाने का फैसला किया और जेईई मेन में बेहरीन स्कोर हासिल करने के बाद IIT-JEE एडवांस परीक्षा दी।

Image credits: Getty
Hindi

हर्षिता केजरीवाल का IIT-JEE रैंक

2014 में, जब उनके पिता अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल में थे, तब उन्होंने मानसिक दबाव के बावजूद IIT-JEE में 3322 रैंक हासिल कर टॉप IITs में जगह बनाई।

Image credits: Getty
Hindi

कौन से IIT कॉलेज से पढ़ी है हर्षिता केजरीवाल

हर्षिता केजरीवाल ने IIT दिल्ली से केमिकल इंजीनियरिंग में B.Tech की डिग्री हासिल की। वह अपनी बैच की टॉप स्टूडेंट्स में से एक रहीं। 

Image credits: Getty
Hindi

मल्टीनेशनल कंपनियों से मिले जॉब ऑफर

IIT में बीटेक के दारान बढ़िया परफॉर्मेंस के कारण हर्षिता केजरीवाल को ग्रेजुएशन के दौरान ही कई मल्टीनेशनल कंपनियों से जॉब ऑफर मिले।

Image credits: Getty
Hindi

क्या करती है हर्षिता केजरीवाल

बीटेक डिग्री लेने के बाद, हर्षिता ने गुरुग्राम स्थित एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम शुरू किया। फिलहाल, वह Boston Consulting Group (BCG) में एसोसिएट कंसल्टेंट के तौर पर काम कर रही हैं।

Image credits: Getty
Hindi

आईआईटीयन हर्षिता केजरीवाल बेसिल हेल्थ की को फाउंडर भी

हर्षिता केजरीवाल स्टार्ट्अप्स में भी आगे हैं। उन्होंने करन द्विवेदी के साथ मिलकर Basil Health नामक कंपनी की स्थापना की। यह कंपनी कस्टमाइजेबल और हेल्दी फूड प्रोडक्ट्स बनाती है।

Image credits: social media
Hindi

पिता अरविंद केजरीवाल की बड़ी सपोर्टर

हर्षिता केजरीवाल अपने पिता अरविंद केजरीवाल की बड़ी सपोर्टर हैं। अपने बीजी शेड्यूल के बावजूद, अरविंद केजरीवाल के चुनावी अभियानों का समर्थन करने में कभी भी पीछे नहीं रहती। 

Image credits: social media
Hindi

मल्टीटैलेंटेड हैं हर्षिता केजरीवाल

आईआईटीयन हर्षिता केजरीवाल मल्टीटैलेंडट पर्सनालिटी हैं। वह एक ट्रेंड ओडिसी डांसर हैं। इसके अलावा वह फर्राटेदार फ्रेंच भाषा भी बोल सकती हैं।

Image credits: social media

प्रशांत किशोर कितने पढ़े-लिखे?कई बार पढ़ाई छोड़ी फिर भी इतनी डिग्रियां

IQ Test: मास्टरमाइंड्स के लिए 7 ट्रिकी सवाल, क्या आप दे सकते हैं जवाब?

चाणक्य नीति: इन 10 जगहों पर बोलने से बचें, सफलता के लिए चुप रहना जरूरी

क्या करती हैं युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा, कितनी पढ़ी-लिखी?