यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी मैथ्स, रीजनिंग, दिमागी पहेली, जीके, ब्ल्ड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। आंसर लास्ट में दिये गये हैं।
अगर 'P' का अर्थ 'बड़ा' और 'Q' का अर्थ 'छोटा' है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सही है?
A) P > Q
B) Q > P
C) P = Q
D) P < Q
"संकीर्ण" का सही उल्टा शब्द क्या है?
A) व्यापक
B) संकुचित
C) संकर्षण
D) विशाल
रोहन का भाई, विजय, शंकर का पिता है और शंकर का एक बहन है, जिसका नाम मीना है। तो रोहन और मीना के बीच क्या संबंध है?
A) भाई-बहन
B) कजिन
C) पति-पत्नी
D) कोई संबंध नहीं
अगर "काले" का अर्थ "लाल" और "लाल" का अर्थ "हरा" हो, तो "काले" का वास्तविक रंग क्या होगा?
A) लाल
B) हरा
C) काले
D) नीला
निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शब्द अन्य शब्दों से अलग है?
A) टेबल
B) कुर्सी
C) बर्तन
D) बस्ता
अगर एक हाथी 10 मिनट में 4 कदम चलता है तो 1 घंटे में वह कितने कदम चलेगा?
A) 25
B) 40
C) 60
D) 100
यदि एक गाड़ी 50 किमी/घंटा की गति से चलती है और वह 30 मिनट में 25 किमी तय करती है, तो गाड़ी की वास्तविक गति क्या होगी?
A) 45 किमी/घंटा
B) 50 किमी/घंटा
C) 60 किमी/घंटा
D) 55 किमी/घंटा
1 उत्तर: A) P > Q
2 उत्तर: A) व्यापक
3 उत्तर: B) कजिन
4 उत्तर: B) हरा
5 उत्तर: D) बस्ता
6 उत्तर: B) 40
7 उत्तर: C) 60 किमी/घंटा