Hindi

सुपरमाइंड के लिए 7 ट्रिकी IQ सवाल, सॉल्व कर चेक करें अपना ब्रेन पावर

Hindi

IQ के 7 मजेदार ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी मैथ्स, रीजनिंग, दिमागी पहेली, जीके, ब्ल्ड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। आंसर लास्ट में दिये गये हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग प्रश्न: 1

अगर 'P' का अर्थ 'बड़ा' और 'Q' का अर्थ 'छोटा' है, तो निम्नलिखित में से कौन सा सही है?

A) P > Q

B) Q > P

C) P = Q

D) P < Q

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली प्रश्न: 2

"संकीर्ण" का सही उल्टा शब्द क्या है?

A) व्यापक

B) संकुचित

C) संकर्षण

D) विशाल

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन प्रश्न: 3

रोहन का भाई, विजय, शंकर का पिता है और शंकर का एक बहन है, जिसका नाम मीना है। तो रोहन और मीना के बीच क्या संबंध है?

A) भाई-बहन

B) कजिन

C) पति-पत्नी

D) कोई संबंध नहीं

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग प्रश्न: 4

अगर "काले" का अर्थ "लाल" और "लाल" का अर्थ "हरा" हो, तो "काले" का वास्तविक रंग क्या होगा?

A) लाल

B) हरा

C) काले

D) नीला

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग प्रश्न: 5

निम्नलिखित शब्दों में से कौन सा शब्द अन्य शब्दों से अलग है?

A) टेबल

B) कुर्सी

C) बर्तन

D) बस्ता

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली प्रश्न: 6

अगर एक हाथी 10 मिनट में 4 कदम चलता है तो 1 घंटे में वह कितने कदम चलेगा?

A) 25

B) 40

C) 60

D) 100

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल प्रश्न: 7

यदि एक गाड़ी 50 किमी/घंटा की गति से चलती है और वह 30 मिनट में 25 किमी तय करती है, तो गाड़ी की वास्तविक गति क्या होगी?

A) 45 किमी/घंटा

B) 50 किमी/घंटा

C) 60 किमी/घंटा

D) 55 किमी/घंटा

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: A) P > Q

2 उत्तर: A) व्यापक

3 उत्तर: B) कजिन

4 उत्तर: B) हरा

5 उत्तर: D) बस्ता

6 उत्तर: B) 40

7 उत्तर: C) 60 किमी/घंटा

Image credits: Getty

टीना डाबी नहीं, UPSC इंटरव्यू में इन्हें मिले अबतक के सबसे ज्यादा नंबर

अरविंद केजरीवाल की IITian बेटी, हर्षिता के शानदार बोर्ड मार्क्स

प्रशांत किशोर कितने पढ़े-लिखे?कई बार पढ़ाई छोड़ी फिर भी इतनी डिग्रियां

IQ Test: मास्टरमाइंड्स के लिए 7 ट्रिकी सवाल, क्या आप दे सकते हैं जवाब?