Hindi

वी नारायणन ISRO के नए चीफ, IIT से पढ़े रॉकेट साइंस एक्सपर्ट को जानिए

Hindi

विक्रम नारायणन ISRO के नए अध्यक्ष

विक्रम नारायणन, ISRO के नए अध्यक्ष बनेंगे। केंद्र सरकार ने मंगलवार को इस नियुक्ति का ऐलान किया। नारायणन 14 जनवरी 2025 को एस. सोमनाथ की जगह लेंगे।

Image credits: social media
Hindi

ISRO के लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर निदेशक हैं विक्रम नारायणन

विक्रम नारायणन ISRO चीफ बनने के साथ ही अंतरिक्ष विभाग के सचिव और स्पेस कमीशन के चेयरमैन भी होंगे। फिलहाल वे ISRO के लिक्विड प्रोपल्शन सिस्टम्स सेंटर (LPSC) के निदेशक हैं।

Image credits: social media
Hindi

कौन हैं इसरो के नए अध्यक्ष वी नारायणन?

वी नारायणन एक्सपर्ट वैज्ञानिक हैं जिनके पास रॉकेट और स्पेसशिप प्रोपल्शन में चार दशकों का अनुभव है। 1984 में इसरो में शामिल हुए और LPSC निदेशक बनने से पहले विभिन्न पदों पर काम किया।

Image credits: social media
Hindi

तमिल-माध्यम स्कूलों से की शुरुआती पढ़ाई

डॉ. नारायणन का जन्म तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में एक साधारण किसान परिवार में हुआ था। वी नारायणन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई तमिल-माध्यम स्कूलों से पूरी की।

Image credits: Getty
Hindi

आईआईटी खड़गपुर से पीएचडी की डिग्री

फिर वी नारायणन ने आईआईटी, खड़गपुर से क्रायोजेनिक इंजीनियरिंग में एमटेक और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में पीएचडी पूरी की।

Image credits: social media
Hindi

एमटेक प्रोग्राम में प्रथम रैंक, रजत पदक से सम्मानित

आईआईटी खड़गपुर में उन्हें एमटेक प्रोग्राम में प्रथम रैंक हासिल करने के लिए रजत पदक से सम्मानित किया गया।

Image credits: socail media
Hindi

वी नारायणन की फैमिली, पत्नी और बच्चे

डॉ. वी नारायणन का विवाह कविताराज एन.के. से हुआ है। दंपति की एक बेटी दिव्या और एक बेटा कलेश है।

Image credits: social media
Hindi

वी नारायणन का शुरुआती करियर

शुरुआती करियर में उन्होंने विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र में साउंडिंग रॉकेट्स और एएसएलवी और पीएसएलवी के ठोस प्रणोदन क्षेत्र में काम किया।

Image credits: socail media
Hindi

वी नारायणन के योगदान

वी नारायणन ने एब्लेटिव नोजल सिस्टम, कंपोजिट मोटर केस और कंपोजिट इग्नाइटर केस की प्रक्रिया योजना, प्रक्रिया नियंत्रण और कार्यान्वयन में भी योगदान दिया।

Image credits: socail media
Hindi

वी नारायणन कई पुरस्कारों से सम्मानित

वी नारायणन को एस्ट्रोनॉटिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया से स्वर्ण पदक, रॉकेट और संबंधित टेक्नोलॉजी के लिए एएसआई पुरस्कार, हाई एनर्जी मैटेरियल्स सोसाइटी ऑफ इंडिया से टीम पुरस्कार मिला है।

Image credits: social media
Hindi

वी नारायणन को मिल चुके हैं इसरो के ये अवार्ड

उन्हें इसरो का आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट और परफॉर्मेंस एक्सीलेंस अवार्ड और टीम एक्सीलेंस अवार्ड भी मिल चुका है। सत्यबामा विवि, चेन्नई से डॉक्टर ऑफ साइंस की मानद उपाधि से सम्मानित हैं।

Image credits: social media
Hindi

राष्ट्रीय वैमानिकी पुरस्कार-2019 से सम्मानित

IIT खड़गपुर द्वारा विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार-2018, इंस्टीट्यूशन ऑफ इंजीनियर्स (भारत) के राष्ट्रीय डिजाइन पुरस्कार-2019 और एईएसआई से राष्ट्रीय वैमानिकी पुरस्कार-2019 मिला है।

Image credits: socail media

गंगा, कावेरी नहीं, ये है भारत की सबसे स्वच्छ नदी!

IQ Test: दिमागी तिकड़म वाले 8 मजेदार सवाल, क्या आप जवाब दे पाएंगे?

बचपन से बिजनेस का जुनून, कभी 3 रू में बेची मैगजीन आज 4000 Cr की कंपनी

कौन हैं अनिता आनंद? बन सकती हैं कनाडा की अगली PM, जानिए इंडिया कनेक्शन