Hindi

माइंड वॉरियर्स के लिए 7 IQ सवाल, क्या आप हल कर पाएंगे?

Hindi

IQ के 7 ट्रिकी सवाल

यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, दिमागी पहेली, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के उत्तर लास्ट में हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली प्रश्न: 1

एक आदमी की उम्र 60 साल है, उसके बेटे की उम्र आधी है, और बेटे के बेटे की उम्र 10 साल है। 10 साल बाद सभी की उम्र का योगफल कितना होगा?

A) 120 साल

B) 140 साल

C) 150 साल

D) 160 साल

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग सवाल प्रश्न: 2

यदि सभी मोती, मोती की माला पहनते हैं और कुछ मछलियां मोती की माला पहनती हैं,तो कौन सही?

A सब मछलियां मोती माला पहनती है

B कुछ मछलियां मोती माला पहनती है

C कोई मछली मोती माला नहीं पहनती

Image credits: Getty
Hindi

शब्द पहेली प्रश्न: 3

एक शब्द को 4 भागों में बांटने पर क्या मिलता है: RE, TO, CAN, D?

A) CANT

B) REACT

C) CONTEXT

D) CANDY

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पजल प्रश्न: 4

7, 49, 343, 2401, ___ यह श्रृंखला किस पर आधारित है?

A) गुणा

B) भाग

C) जोड़

D) घटाना

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन प्रश्न: 5

एक महिला की मां के पति का पुत्र उसका क्या होगा?

A) उसका भाई

B) उसका पति

C) उसका पिता

D) उसका भतीजा

Image credits: Getty
Hindi

सामान्य ज्ञान प्रश्न: 6

गांधीजी ने "नमक सत्याग्रह" की शुरुआत किस साल में की थी?

A) 1928

B) 1930

C) 1942

D) 1947

Image credits: Getty
Hindi

गणित प्रश्न: 7

आदमी 2 घंटे में 10 km चलता है और अगले घंटे में 6 km चलता है, तो उसकी औसत गति?

A) 6 किलोमीटर प्रति घंटा

B) 7 किलोमीटर प्रति घंटा

C) 7.5 किलोमीटर प्रति घंटा

D) 8 किलोमीटर प्रति घंटा

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: B) 140 साल

2 उत्तर: B) कुछ मछलियां मोती की माला पहनती हैं

3 उत्तर: B) REACT

4 उत्तर: A) गुणा

5 उत्तर: A) उसका भाई

6 उत्तर: B) 1930

7 उत्तर: B) 7 किलोमीटर प्रति घंटा

Image credits: Getty

गौतम अडानी ने छात्रों से शेयर किये 3 मंत्र, समझाया सफलता का मतलब

डोनाल्ड ट्रंप के बच्चे और नाती-पोते, कौन है Kai Trump जिससे खास लगाव

डोनाल्ड ट्रंप कितने पढ़े-लिखे हैं, जानिए उनकी डिग्रियां और कॉलेज

जर्मन नाई का पोता डोनाल्ड ट्रंप कैसे बना राष्ट्रपति, क्या करते थे पिता