IQ Test: सिर्फ जीनियस ही सॉल्व कर सकते हैं ये 8 सवाल! क्या आप हैं?
Education Jan 29 2025
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 8 सवाल
यहां हैं IQ के 8 सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन, दिमागी पहेली सॉल्व करने की कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी के उत्तर लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
लॉजिकल रीजनिंग (सिलसिले में अगला शब्द) सवाल: 1
ZA, YB, XC, WD, ?
A) VE
B) UE
C) VF
D) XE
Image credits: Getty
Hindi
कैलेंडर पजल सवाल: 2
अगर 15 अगस्त 2025 को शुक्रवार होगा, तो 2 अक्टूबर 2025 को कौन सा दिन होगा?
A) शनिवार
B) रविवार
C) सोमवार
D) मंगलवार
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल सवाल: 3
5 लोग एक काम को 15 दिनों में पूरा करते हैं। अगर 3 और लोग उस काम में जुड़ जाएं, तो वह काम कितने दिनों में पूरा होगा?
A) 8 दिन
B) 9 दिन
C) 10 दिन
D) 11 दिन
Image credits: Getty
Hindi
आंकड़े और सादृश्य (Analogies) सवाल: 4
घड़ी : समय :: थर्मामीटर : ?
A) ऊष्मा
B) तापमान
C) दबाव
D) ऊर्जा
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग (कोडिंग-डिकोडिंग) सवाल: 5
अगर "APPLE" को "EQQPI" कोड किया गया है, तो "ORANGE" को कैसे कोड करेंगे?
A) USIRKI
B) PTPHFI
C) PSJQKF
D) URJSKI
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन सवाल: 6
अगर A कहता है, "B मेरे पिता के इकलौते बेटे का बेटा है," तो B का A से क्या संबंध है?
A) भाई
B) बेटा
C) भतीजा
D) चचेरा भाई
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग (सिलसिले में अगला नंबर) सवाल: 7
2, 6, 12, 20, 30, ?
A) 42
B) 40
C) 48
D) 56
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल सवाल: 8
एक आदमी को 5 दिनों के काम के लिए ₹7500 मिलते हैं। यदि वह 8 दिनों तक काम करे, तो उसे कितनी सैलरी मिलेगी?