पिता का सपना पूरा करेंगी सारा तेंदुलकर, कितनी पढ़ी-लिखी STF डायरेक्टर?
Hindi

पिता का सपना पूरा करेंगी सारा तेंदुलकर, कितनी पढ़ी-लिखी STF डायरेक्टर?

सारा तेंदुलकर के करियर का नया चैप्टर STF
Hindi

सारा तेंदुलकर के करियर का नया चैप्टर STF

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने अपने करियर का नया सफर शुरू किया है। उन्हें सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (STF) की डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।

Image credits: insta/saratendulkar
 सारा तेंदुलकर अब STF की नई डायरेक्टर
Hindi

सारा तेंदुलकर अब STF की नई डायरेक्टर

सारा तेंदुलकर के STF की नई डायरेक्टर बनाये जाने की घोषणा मुंबई के बॉम्बे क्लब में फाउंडेशन के पांच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक खास कार्यक्रम के दौरान की गई।

Image credits: INSTA/saratendulkar
कितनी पढ़ी-लिखी हैं सारा तेंदुलकर?
Hindi

कितनी पढ़ी-लिखी हैं सारा तेंदुलकर?

लेकिन क्या आप जानते हैं कि STF के डायरेक्टर की बड़ी जिम्मेदारी निभाने जा रही सारा तेंदुलकर आखिर कितनी पढ़ी-लिखी हैं।

Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi

सारा तेंदुलकर का एजुकेशन

सारा ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) से क्लीनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर्स डिग्री (डिस्टिंक्शन के साथ) हासिल की है।

Image credits: x
Hindi

STF का उद्देश्य और सारा तेंदुलकर की शिक्षा

सारा तेंदुलकर का एजुकेशन क्वालिफिकेशन संचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के स्वास्थ्य और जनकल्याण के उद्देश्यों के साथ मेल खाती है।

Image credits: INSTAGRAM OWN
Hindi

क्या है सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन का काम?

STF पिछले 5 वर्षों में 1 लाख से अधिक बच्चों और उनके परिवारों की जिंदगी में बदलाव लाया है। यह फाउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के माध्यम से समाज की भलाई के लिए काम करता है।

Image credits: INSTA/saratendulkar
Hindi

सारा तेंदुलकर का मॉडलिंग और फैशन में करियर

सारा तेंदुलकर ने पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग और फैशन में भी नाम कमाया है। उनके स्टाइल और व्यक्तित्व ने उन्हें फैशन इंडस्ट्री में एक खास पहचान दिलाई है।

Image credits: Instagram/saratendulkar
Hindi

सारा तेंदुलकर का इंस्टाग्राम पर 7.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स

इंस्टाग्राम पर उनके 7.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यहां सारा अपने लाइफस्टाइल, फिटनेस और लाइफ से जुड़ी झलकियां शेयर करती हैं, जिससे उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग बनी है।

Image credits: INSTA/saratendulkar
Hindi

सारा तेंदुलकर का नेट वर्थ

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 साल की उम्र में सारा तेंदुलकर की नेट वर्थ करीब 50 लाख से 1 करोड़ रुपये के बीच है। उनकी कमाई का मुख्य स्रोत मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और फैशन वर्ल्ड है।

Image credits: INSTA/saratendulkar
Hindi

सारा तेंदुलकर का सामाजिक बदलाव में योगदान

सारा तेंदुलकर का लक्ष्य अपने पिता के सपनों को आगे बढ़ाना है। उनकी पब्लिक हेल्थ और न्यूट्रिशन में शिक्षा और समाज सेवा का जुनून STF को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगा।

Image credits: x

28 जनवरी: नासा चैलेंजर हादसे का काला दिन, जब 7 अंतरिक्ष यात्री मारे गए

होशियारों का चैलेंज: हल करें ये 8 मजेदार और ट्रिकी सवाल!

महाकुंभ की मोनालिसा ने 10 दिन में कमा लिए 10 करोड़? जानिए सच

क्या करता है अरविंद केजरीवाल का बेटा पुलकित, जानिए IIT-JEE रैंक