क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने अपने करियर का नया सफर शुरू किया है। उन्हें सचिन तेंदुलकर फाउंडेशन (STF) की डायरेक्टर नियुक्त किया गया है।
सारा तेंदुलकर के STF की नई डायरेक्टर बनाये जाने की घोषणा मुंबई के बॉम्बे क्लब में फाउंडेशन के पांच साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित एक खास कार्यक्रम के दौरान की गई।
लेकिन क्या आप जानते हैं कि STF के डायरेक्टर की बड़ी जिम्मेदारी निभाने जा रही सारा तेंदुलकर आखिर कितनी पढ़ी-लिखी हैं।
सारा ने यूनिवर्सिटी कॉलेज लंदन (UCL) से क्लीनिकल और पब्लिक हेल्थ न्यूट्रिशन में मास्टर्स डिग्री (डिस्टिंक्शन के साथ) हासिल की है।
सारा तेंदुलकर का एजुकेशन क्वालिफिकेशन संचिन तेंदुलकर फाउंडेशन के स्वास्थ्य और जनकल्याण के उद्देश्यों के साथ मेल खाती है।
STF पिछले 5 वर्षों में 1 लाख से अधिक बच्चों और उनके परिवारों की जिंदगी में बदलाव लाया है। यह फाउंडेशन स्वास्थ्य, शिक्षा और खेल के माध्यम से समाज की भलाई के लिए काम करता है।
सारा तेंदुलकर ने पढ़ाई के साथ-साथ मॉडलिंग और फैशन में भी नाम कमाया है। उनके स्टाइल और व्यक्तित्व ने उन्हें फैशन इंडस्ट्री में एक खास पहचान दिलाई है।
इंस्टाग्राम पर उनके 7.4 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। यहां सारा अपने लाइफस्टाइल, फिटनेस और लाइफ से जुड़ी झलकियां शेयर करती हैं, जिससे उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग बनी है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 साल की उम्र में सारा तेंदुलकर की नेट वर्थ करीब 50 लाख से 1 करोड़ रुपये के बीच है। उनकी कमाई का मुख्य स्रोत मॉडलिंग, ब्रांड एंडोर्समेंट और फैशन वर्ल्ड है।
सारा तेंदुलकर का लक्ष्य अपने पिता के सपनों को आगे बढ़ाना है। उनकी पब्लिक हेल्थ और न्यूट्रिशन में शिक्षा और समाज सेवा का जुनून STF को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगा।