क्या आप एक जीनियस हैं? इन 7 स्मार्ट सवालों का जवाब देकर साबित करें!
Education Oct 28 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ, दिमागी पहेली, रीजनिंग के 7 मजेदार सवाल
यहां हैं IQ के 7 मजेदार प्रश्न। इनके जवाब दे कर आप अपनी कंपीटिटिव एग्जाम्स रीजनिंग, मैथ्स पज्जल, और ब्लड रिलेशन क्वेश्चन की तैयारी चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
1. दिमागी पहेली
एक किसान के पास 17 भेड़ें हैं। सभी भेड़ें एक रंग की हैं, except for 9। बताओ, उसके पास कितनी भेड़ें हैं जो उस रंग की नहीं हैं?
A) 9
B) 17
C) 8
D) 0
Image credits: Getty
Hindi
2. ब्लड रिलेशन प्रश्न
यदि A का भाई B है और B की बहन C है, तो A का C के साथ क्या संबंध है?
A) भाई
B) बहन
C) पिता
D) भाई या बहन
Image credits: Getty
Hindi
3. रीजनिंग प्रश्न
सभी चॉकलेट्स मीठी होती हैं। कुछ मीठी चीजें चॉकलेट हैं। क्या यह कहना सही है कि कुछ चॉकलेट मीठी चीजें हैं?
A) हां
B) नहीं
C) निश्चित नहीं
D) केवल मीठी चीजें चॉकलेट होती हैं
Image credits: Getty
Hindi
4. IQ सवाल
यदि एक पेड़ पर 10 पक्षी बैठी हैं और एक शिकारी ने 2 को मार दिया, तो पेड़ पर कितने पक्षी बचे?
A) 8
B) 10
C) 0
D) 2
Image credits: Getty
Hindi
5. दिमागी पहेली
एक बर्तन में 5 लीटर पानी है। उसमें 1 लीटर पानी डालने पर, बर्तन में कुल कितने लीटर पानी होगा?
A) 5
B) 6
C) 7
D) 4
Image credits: Getty
Hindi
6. ब्लड रिलेशन क्वेश्चन
यदि X की माता Y है और Y की पुत्री Z है, तो Z का X के साथ क्या संबंध है?
A) नाना
B) नानी
C) दादी
D) बहन
Image credits: Getty
Hindi
7. मैथ्स पजल
3, 6, 12, 24, ? अगले नंबर का क्या होगा?
A) 36
B) 48
C) 60
D) 72
Image credits: Getty
Hindi
सभी क्वेश्चन के आंसर यहां चेक करें
1 उत्तर: A) 9
2 उत्तर: D) भाई या बहन
3 उत्तर: A) हां
4 उत्तर: C) 0 (बाकी सभी उड़ जाएंगे)
5 उत्तर: B) 6
6 उत्तर: D) बहन
7 उत्तर: B) 48 (प्रत्येक नंबर को 2 से गुणा किया जा रहा है)