Hindi

सत्या नडेला की सैलरी 657 Cr पार, कट की अपील के बाद भी 63% इन्क्रीमेंट!

Hindi

सत्या नडेला की सैलरी बढ़ी

Microsoft CEO सत्या नडेला को वर्ष 2024 में 63% की बढ़ोतरी के साथ 79.1 मिलियन डॉलर (657 Cr रुपये) का पैकेज मिला है, जिसमें से लगभग 90% हिस्से की अदायगी कंपनी के शेयरों में की गई है।

Image credits: social media
Hindi

Microsoft कंपनी में सत्या नडेला का योगदान

Microsoft AI टूल्स में अपनी मजबूत स्थिति बनाए रखने पर काम कर रहा है, जिसमें नडेला का योगदान महत्वपूर्ण रहा है।

Image credits: Getty
Hindi

सत्या नडेला को 2014 के बाद से सबसे बड़ा पैकेज

सत्या नडेला को 2014 में 84 मिलियन डॉलर (लगभग 697 करोड़ रुपये) का पैकेज मिला था, जब वे कंपनी के सीईओ बने थे। यह पैकेज उसके बाद सबसे अधिक है।

Image credits: Getty
Hindi

सत्या नडेला ने किया पे कट का अनुरोध

नडेला का पे पैकेज 5 मिलियन डॉलर (लगभग 41.5 करोड़ रुपये) और अधिक हो सकता था, लेकिन उन्होंने खुद की जिम्मेदारी दर्शाते हुए साइबर सिक्योरिटी जोखिमों के कारण पे कट का अनुरोध किया।

Image credits: social media
Hindi

Microsoft को कई हैक्स का सामना करना पड़ा

हाल के वर्षों में Microsoft को कई हैक्स का सामना करना पड़ा है, जिसके कारण कंपनी पर साइबर सिक्योरिटी के लिए अमेरिकी साइबर सेफ्टी रिव्यू बोर्ड की नजर है।

Image credits: Getty
Hindi

Microsoft की बोर्ड कंम्पनसेशन समिति ने नडेला के नेतृत्व की तारीफ की

Microsoft की बोर्ड कंम्पनसेशन समिति ने नडेला के नेतृत्व को सराहा, यह माना कि उन्होंने कंपनी की सफलता में अहम भूमिका निभाई और कंपनी को ध्यान में रखते हुए व्यक्तिगत जिम्मेदारी निभाई।

Image credits: X Twitter
Hindi

अन्य अधिकारियों की सैलरी में बढ़ोतरी

Microsoft की CFO एमी हुड का पे पैकेज लगभग 214 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल से 30% अधिक है, जबकि प्रेसिडेंट ब्रैड स्मिथ को लगभग 194 करोड़ रुपये का पैकेज मिला, जो 29% बढ़ा है।

Image Credits: Wikipedia