Hindi

IQ Test: आपमें है इन 7 जीनियस सवालों के जवाब देने का दम? चेक कीजिए

Hindi

IQ के 7 सवाल सभी के जवाब हैं मजेदार

यहां दिमागी पहेली, मैथ्स पज्जल और रीजनिंग के 7 मजेदार सवाल हैं। इनके जवाब दे कर आप अपना IQ टेस्ट कर सकते हैं। सभी सवालों के जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स सवाल: 1

5, 10, 15, 20, ... इस अनुक्रम में अगला नंबर क्या होगा?

A) 25

B) 30

C) 20

D) 15

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग सवाल: 2

यदि A = 1, B = 2, C = 3, तो Z का मान क्या होगा?

A) 26

B) 25

C) 24

D) 27

Image credits: Getty
Hindi

IQ सवाल: 3

एक टोकरी में 5 सेब हैं। आप 2 सेब निकालते हैं। आपके पास कितने सेब हैं?

A) 3

B) 2

C) 5

D) 0

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली: 4

अगर 3 कुत्ते 3 मिनट में 3 चूहों को पकड़ते हैं, तो 6 कुत्ते 6 मिनट में कितने चूहों को पकड़ेंगे?

A) 6

B) 12

C) 9

D) 18

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स सवाल: 5

यदि 3x + 4 = 19, तो x का मान क्या होगा?

A) 5

B) 6

C) 4

D) 3

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली: 6

एक साइकिल चलाने वाला हर मिनट में 2 किमी की दूरी तय करता है। 30 मिनट में वह कितनी दूरी तय करेगा?

A) 50 किमी

B) 60 किमी

C) 30 किमी

D) 40 किमी

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली: 7

एक कागज को आधा काटने पर उसके कितने टुकड़े बनेंगे?

A) 1

B) 2

C) 3

D) 4

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें

1 उत्तर: A) 25

2 उत्तर: A) 26

3 उत्तर: B) 2

4 उत्तर: B) 12

5 उत्तर: A) 5

6 उत्तर: B) 60 किमी

7 उत्तर: B) 2

Image credits: Getty

IQ Test:आप हैं सबसे स्मार्ट? इन 7 ट्रिकी सवालों के साथ दिखाएं टैलेंट

डेंटल करियर की चमक छोड़कर, नवजोत सिमी ने चुनी IPS की चुनौती

IQ Test: आप हैं मैथ्स के धुरंधर? 7 ट्रिकी सवालों के जवाब से साबित करें

चाणक्य नीति: इन 10 बातों में न करें जल्दबाजी, सब्र रखना है जरूरी