IQ Test:आप हैं सबसे स्मार्ट? इन 7 ट्रिकी सवालों के साथ दिखाएं टैलेंट
Education Oct 24 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 7 मजेदार सवाल
यहां दिये गये IQ के सभी 7 सवाल बहुत मजेदार हैं। इन्हें सॉल्व कर आप अपनी रीजनिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल टेस्ट कर सकते हैं। सभी सवालों के जवाब लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
गणित पजल (Math Puzzle): 1
व्यक्ति 20 किलोमीटर की यात्रा 5 घंटे में करता है। पहले 2 घंटे में वह 8 किलोमीटर चलता है। बाकी यात्रा वह कितनी गति से करेगा?
a) 5 किमी/घंटा
b) 4 किमी/घंटा
c) 6 किमी/घंटा
d) 7 किमी/घंटा
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग (Logical Reasoning): 2
यदि 'TABLE' को 'GZOVT' के रूप में कोड किया जाता है, तो 'CHAIR' को किस रूप में कोड किया जाएगा?
a) SXZRI
b) HYXWR
c) HZXYW
d) GSZWH
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग पजल (Reasoning Puzzle): 3
पांच लोग एक ही पंक्ति में बैठे हैं। अगर A, B के बाएं और C के दाएं बैठा है, तो कौन सबसे दाएं बैठेगा?
a) A
b) B
c) C
d) D
Image credits: Getty
Hindi
IQ सवाल (IQ Question): 4
यदि 5 = 25, 6 = 36, 7 = 49, तो 10 = ?
ऑप्शन:
a) 80
b) 90
c) 100
d) 110
Image credits: Getty
Hindi
गणित पजल (Math Puzzle): 5
यदि 3x + 4y = 10 और 2x - 3y = 5, तो x और y की वैल्यू क्या होगी?
a) x = 2, y = 1
b) x = 1, y = 2
c) x = 3, y = 0
d) x = 2, y = 0
Image credits: Getty
Hindi
गणित पजल (Math Puzzle): 6
एक बॉटल का दाम 25 रुपये है। इसके ढक्कन का दाम बॉटल के आधे से 5 रुपये कम है। ढक्कन की कीमत बताइए।
a) 10 रुपये
b) 7.5 रुपये
c) 12.5 रुपये
d) 15 रुपये
Image credits: Getty
Hindi
तर्कशक्ति प्रश्न (Logical Question): 7
चार भाइयों की उम्र 2, 4, 6, 8 साल है। सबसे बड़े भाई का नाम सुरेश है, सबसे छोटे का नाम अजय है, और मंझले भाई का नाम राजेश है। चौथे भाई का नाम क्या है?