Hindi

IQ Test:आप हैं सबसे स्मार्ट? इन 7 ट्रिकी सवालों के साथ दिखाएं टैलेंट

Hindi

IQ के 7 मजेदार सवाल

यहां दिये गये IQ के सभी 7 सवाल बहुत मजेदार हैं। इन्हें सॉल्व कर आप अपनी रीजनिंग और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल टेस्ट कर सकते हैं। सभी सवालों के जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

गणित पजल (Math Puzzle): 1

व्यक्ति 20 किलोमीटर की यात्रा 5 घंटे में करता है। पहले 2 घंटे में वह 8 किलोमीटर चलता है। बाकी यात्रा वह कितनी गति से करेगा?

a) 5 किमी/घंटा

b) 4 किमी/घंटा

c) 6 किमी/घंटा

d) 7 किमी/घंटा

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग (Logical Reasoning): 2

यदि 'TABLE' को 'GZOVT' के रूप में कोड किया जाता है, तो 'CHAIR' को किस रूप में कोड किया जाएगा?

a) SXZRI

b) HYXWR

c) HZXYW

d) GSZWH

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग पजल (Reasoning Puzzle): 3

पांच लोग एक ही पंक्ति में बैठे हैं। अगर A, B के बाएं और C के दाएं बैठा है, तो कौन सबसे दाएं बैठेगा?

a) A

b) B

c) C

d) D

Image credits: Getty
Hindi

IQ सवाल (IQ Question): 4

यदि 5 = 25, 6 = 36, 7 = 49, तो 10 = ?

ऑप्शन:

a) 80

b) 90

c) 100

d) 110

Image credits: Getty
Hindi

गणित पजल (Math Puzzle): 5

यदि 3x + 4y = 10 और 2x - 3y = 5, तो x और y की वैल्यू क्या होगी?

a) x = 2, y = 1

b) x = 1, y = 2

c) x = 3, y = 0

d) x = 2, y = 0

Image credits: Getty
Hindi

गणित पजल (Math Puzzle): 6

एक बॉटल का दाम 25 रुपये है। इसके ढक्कन का दाम बॉटल के आधे से 5 रुपये कम है। ढक्कन की कीमत बताइए।

a) 10 रुपये

b) 7.5 रुपये

c) 12.5 रुपये

d) 15 रुपये

Image credits: Getty
Hindi

तर्कशक्ति प्रश्न (Logical Question): 7

चार भाइयों की उम्र 2, 4, 6, 8 साल है। सबसे बड़े भाई का नाम सुरेश है, सबसे छोटे का नाम अजय है, और मंझले भाई का नाम राजेश है। चौथे भाई का नाम क्या है?

a) दिनेश

b) रमेश

c) महेश

d) रमण

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: c) 6 किमी/घंटा

2 उत्तर: b) HYXWR

3 उत्तर: c) C

4 उत्तर: c) 100

5 उत्तर: a) x = 2, y = 1

6 उत्तर: b) 7.5 रुपये

7 उत्तर: b) रमेश

Image Credits: Getty