IQ Test: आप हैं मैथ्स के धुरंधर? 7 ट्रिकी सवालों के जवाब से साबित करें
Education Oct 23 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 7 मजेदार ट्रिकी सवाल
यहां हैं 7 मजेदार ट्रिकी सवाल। IQ के इन सवालों के जवाब दे कर अपना अपनी रीजनिंग, मैथ्स पज्जल और ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्विंग कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
IQ प्रश्न: 1
चोर ने 5 बार चोरी की। पहले 4 बार वह हर बार 1000 रुपये चुराता है और अंतिम बार वह 2000 रुपये चुराता है। कुल कितने रुपये चुराए?
A) 5000 रुपये
B) 6000 रुपये
C) 7000 रुपये
D) 8000 रुपये
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी पहेली: 2
एक घर में 5 कमरे हैं। हर कमरे में 3 बिल्लियां हैं। प्रत्येक बिल्ली के सामने 2 चूहों की तस्वीरें हैं। घर में कुल कितनी चूहों की तस्वीरें हैं?
A) 30
B) 15
C) 20
D) 25
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पहेली: 3
यदि 5 आदमी 5 दिन में 5 टोकरी फल बनाते हैं, तो 10 आदमी 10 दिन में कितनी टोकरी फल बनाएंगे?
A) 20
B) 25
C) 50
D) 100
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन प्रश्न: 4
X की मां Y है। Y की बहन Z है। Z का एक भाई है, जिसका नाम A है। A का X से क्या रिश्ता है?
A) भाई
B) चचेरा भाई
C) भतीजा
D) पिता
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग प्रश्न: 5
यदि एक किताब में 100 पन्ने हैं और हर पन्ने पर 20 लाइनें हैं, तो किताब में कुल कितनी लाइनें हैं?
A) 2000
B) 1500
C) 2500
D) 3000
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पहेली: 6
एक ट्रेन 60 किमी/घंटा की गति से चल रही है। ट्रेन 2 घंटे में कितनी दूरी तय करेगी?
A) 120 किमी
B) 140 किमी
C) 100 किमी
D) 150 किमी
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन प्रश्न: 7
A का बाप B है। B का भाई C है। C का बेटा D है। A का D से क्या रिश्ता है?