Hindi

IQ Test: आप हैं मैथ्स के धुरंधर? 7 ट्रिकी सवालों के जवाब से साबित करें

Hindi

IQ के 7 मजेदार ट्रिकी सवाल

यहां हैं 7 मजेदार ट्रिकी सवाल। IQ के इन सवालों के जवाब दे कर अपना अपनी रीजनिंग, मैथ्स पज्जल और ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्विंग कैपिसिटी चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

IQ प्रश्न: 1

चोर ने 5 बार चोरी की। पहले 4 बार वह हर बार 1000 रुपये चुराता है और अंतिम बार वह 2000 रुपये चुराता है। कुल कितने रुपये चुराए?

A) 5000 रुपये

B) 6000 रुपये

C) 7000 रुपये

D) 8000 रुपये

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली: 2

एक घर में 5 कमरे हैं। हर कमरे में 3 बिल्लियां हैं। प्रत्येक बिल्ली के सामने 2 चूहों की तस्वीरें हैं। घर में कुल कितनी चूहों की तस्वीरें हैं?

A) 30

B) 15

C) 20

D) 25

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पहेली: 3

यदि 5 आदमी 5 दिन में 5 टोकरी फल बनाते हैं, तो 10 आदमी 10 दिन में कितनी टोकरी फल बनाएंगे?

A) 20

B) 25

C) 50

D) 100

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन प्रश्न: 4

X की मां Y है। Y की बहन Z है। Z का एक भाई है, जिसका नाम A है। A का X से क्या रिश्ता है?

A) भाई

B) चचेरा भाई

C) भतीजा

D) पिता

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग प्रश्न: 5

यदि एक किताब में 100 पन्ने हैं और हर पन्ने पर 20 लाइनें हैं, तो किताब में कुल कितनी लाइनें हैं?

A) 2000

B) 1500

C) 2500

D) 3000

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पहेली: 6

एक ट्रेन 60 किमी/घंटा की गति से चल रही है। ट्रेन 2 घंटे में कितनी दूरी तय करेगी?

A) 120 किमी

B) 140 किमी

C) 100 किमी

D) 150 किमी

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन प्रश्न: 7

A का बाप B है। B का भाई C है। C का बेटा D है। A का D से क्या रिश्ता है?

A) चाचा

B) भतीजा

C) भतीजी

D) भाई

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: B) 6000 रुपये

2 उत्तर: A) 30

3 उत्तर: A) 20

4 उत्तर: B) चचेरा भाई

5 उत्तर: A) 2000

6 उत्तर: A) 120 किमी

7 उत्तर: B) भतीजा

Image credits: Getty

चाणक्य नीति: इन 10 बातों में न करें जल्दबाजी, सब्र रखना है जरूरी

क्या आपको पता है? नरेंद्र मोदी के एजुकेशन से जुड़े ये 8 रोचक फैक्ट्स

बुद्धि के जादूगर बनने का मौका! 7 मजेदार ट्रिकी सवालों के दीजिए जवाब?

ईशा अंबानी की 10 खासियतें जो आपको भी सिखाएंगी उड़ान भरना!