Hindi

बुद्धि के जादूगर बनने का मौका! 7 मजेदार ट्रिकी सवालों के दीजिए जवाब?

Hindi

IQ के 7 मजेदार सवाल

यहां 7 IQ के मजेदार सवाल हैं। जिनके जवाब देकर आप अपनी दिमागी क्षमता को परख सकते हैं। क्या आप सभी सवालों का सही जवाब दे पाएंगे? सभी के उत्तर लास्ट में हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली: 1

एक खेत में 10 मुर्गियां हैं। यदि 3 मुर्गियां उड़ जाएं, तो खेत में कितनी मुर्गियां रह जाएंगी?

A) 7

B) 10

C) 3

D) 0

Image credits: Getty
Hindi

IQ प्रश्न: 2

एक आदमी ने एक घर में 4 साल बिताए। हर साल वह अपने वजन का आधा वजन बढ़ाता है। यदि वह शुरू में 50 किलो था, तो उसका वजन 4 साल बाद कितना होगा?

A) 100 किलो

B) 150 किलो

C) 75 किलो

D) 200 किलो

Image credits: Getty
Hindi

मैथ्स पहेली: 3

यदि एक संख्या को 6 से गुणा किया जाए और 15 जोड़ा जाए, तो परिणाम 57 होता है। वह संख्या क्या है?

A) 7

B) 8

C) 9

D) 10

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन प्रश्न: 4

A का बेटा B है और B की बहन C है। A की मां D है। C की मां D की कौन लगती है?

A) बेटी

B) बहन

C) मां

D) दादी

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग प्रश्न: 5

यदि सभी फूल सुंदर होते हैं और कुछ सुंदर चीजें महंगी होती हैं, तो क्या यह कहा जा सकता है कि सभी महंगे फूल सुंदर होते हैं?

A) हां

B) नहीं

C) केवल कुछ

D) निश्चित नहीं

Image credits: Getty
Hindi

रीजनिंग प्रश्न: 6

यदि A की उम्र 2 साल है और B की उम्र A से 3 साल बड़ी है, तो B की उम्र कितनी है?

A) 4 साल

B) 5 साल

C) 3 साल

D) 6 साल

Image credits: Getty
Hindi

IQ प्रश्न: 7

स्कूल में 50 लड़के और 30 लड़कियां हैं। यदि सभी लड़कों की उम्र का औसत 12 साल है और लड़कियों का औसत 10 साल है, तो पूरे स्कूल का औसत उम्र क्या?

A) 11 साल

B) 11.5 साल

C) 12 साल

D) 12.5 साल

Image credits: Getty
Hindi

सभी सवालों के जवाब यहां चेक करें

1 उत्तर: B) 10

2 उत्तर: B) 150 किलोग्राम

3 उत्तर: A) 7

4 उत्तर: A) बेटी

5 उत्तर: B) नहीं

6 उत्तर: A) 5 साल

7 उत्तर: A) 11 साल

Image Credits: Getty