बुद्धि के जादूगर बनने का मौका! 7 मजेदार ट्रिकी सवालों के दीजिए जवाब?
Education Oct 22 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 7 मजेदार सवाल
यहां 7 IQ के मजेदार सवाल हैं। जिनके जवाब देकर आप अपनी दिमागी क्षमता को परख सकते हैं। क्या आप सभी सवालों का सही जवाब दे पाएंगे? सभी के उत्तर लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी पहेली: 1
एक खेत में 10 मुर्गियां हैं। यदि 3 मुर्गियां उड़ जाएं, तो खेत में कितनी मुर्गियां रह जाएंगी?
A) 7
B) 10
C) 3
D) 0
Image credits: Getty
Hindi
IQ प्रश्न: 2
एक आदमी ने एक घर में 4 साल बिताए। हर साल वह अपने वजन का आधा वजन बढ़ाता है। यदि वह शुरू में 50 किलो था, तो उसका वजन 4 साल बाद कितना होगा?
A) 100 किलो
B) 150 किलो
C) 75 किलो
D) 200 किलो
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पहेली: 3
यदि एक संख्या को 6 से गुणा किया जाए और 15 जोड़ा जाए, तो परिणाम 57 होता है। वह संख्या क्या है?
A) 7
B) 8
C) 9
D) 10
Image credits: Getty
Hindi
ब्लड रिलेशन प्रश्न: 4
A का बेटा B है और B की बहन C है। A की मां D है। C की मां D की कौन लगती है?
A) बेटी
B) बहन
C) मां
D) दादी
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग प्रश्न: 5
यदि सभी फूल सुंदर होते हैं और कुछ सुंदर चीजें महंगी होती हैं, तो क्या यह कहा जा सकता है कि सभी महंगे फूल सुंदर होते हैं?
A) हां
B) नहीं
C) केवल कुछ
D) निश्चित नहीं
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग प्रश्न: 6
यदि A की उम्र 2 साल है और B की उम्र A से 3 साल बड़ी है, तो B की उम्र कितनी है?
A) 4 साल
B) 5 साल
C) 3 साल
D) 6 साल
Image credits: Getty
Hindi
IQ प्रश्न: 7
स्कूल में 50 लड़के और 30 लड़कियां हैं। यदि सभी लड़कों की उम्र का औसत 12 साल है और लड़कियों का औसत 10 साल है, तो पूरे स्कूल का औसत उम्र क्या?