खुला है दिमागी दौड़ का मैदान: 7 IQ सवाल जो देंगे आपकी सोच को झकझोर!
Education Oct 21 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
7 मजेदार IQ सवाल
यहां हैं 7 मजेदार IQ सवाल। इन सवालों के जवाब देकर चेक करें अपने ट्रिकी रीजिनिंग, मैथ्स पज्जल और प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल। सभी सवालों के जवाब लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल: 1
पिता की उम्र बेटे की उम्र से 3 गुना है। 15 साल बाद उसकी उम्र बेटे की उम्र का दोगुना होगी। अभी पिता-बेटे की उम्र?
A) पिता 45 साल, बेटा 15 साल
B) पिता 42, बेटा 14
C) पिता 60, बेटा 20
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग प्रश्न: 2
15, 25, 40, 65, 105, ? सीरीज को पूरा करें।
A) 160
B) 175
C) 170
D) 180
Image credits: Getty
Hindi
तार्किक प्रश्न: 3
अगर APPLE को 50 लिखा जाए और ORANGE को 60 लिखा जाए तो GRAPE को क्या लिखा जाएगा?
A) 45
B) 50
C) 55
D) 65
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी पहेली: 4
ऐसा क्या है, जो हमेशा आता है लेकिन कभी नहीं पहुंचता?
A) कल
B) भविष्य
C) समय
D) परछाई
Image credits: Getty
Hindi
मैथ्स पजल: 5
एक किताब में 100 पन्ने हैं। अगर आप पहले पन्ने से लेकर आखिरी पन्ने तक हर तीसरे पन्ने पर निशान लगाते हैं, तो कितने पन्नों पर निशान होगा?
A) 33
B) 34
C) 35
D) 30
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग प्रश्न: 6
किसी निश्चित कोड में "MANGO" को "51234" और "APPLE" को "35515" लिखा जाता है। तो "ORANGE" को कैसे लिखा जाएगा?
A) 793514
B) 794315
C) 795413
D) 791534
Image credits: Getty
Hindi
तार्किक प्रश्न: 7
एक मेज पर 6 लोग बैठे हैं। A के बाईं ओर B है, और C के दाईं ओर D है। E और F के बीच में कौन बैठा है?