Hindi

जॉब छोड़ 6 लाख में शुरू किया Suta, अब करोड़ों कमा रही बिस्वास सिस्टर्स

Hindi

सुजाता और तान्या बिस्वास की सफलता की कहानी

सफलता की यह कहानी है बिस्वास बहनों सुजाता और तान्या बिस्वास की जिन्होंने अपनी हाई-पेइंग नौकरियां छोड़ीं और पूरे जोश के साथ अपने साड़ी के बिजनेस में जुट गईं।

Image credits: social media
Hindi

6 लाख का निवेश और खड़ी कर दी 50 करोड़ की कंपनी

बिजनेस के लिए शुरुआत में दोनों बहनों ने 3-3 लाख रुपये का निवेश किया और आज उनकी कंपनी 50 करोड़ रुपये की हो गई है।

Image credits: social media
Hindi

2016 में लॉन्च किया साड़ी ब्रांड Suta

2016 में तान्या और सुजाता बिस्वास ने एक साड़ी ब्रांड लॉन्च किया और उसे एक मुनाफे वाला बिजनेस बना दिया। उनकी कंपनी, Suta, मलमल की मुलायम साड़ियां बेचती है।

Image credits: social media
Hindi

तान्या बिस्वास के पास NIT से ग्रेजुएशन और IIM से MBA की डिग्री

तान्या बिस्वास ने NIT राउरकेला से ग्रेजुएशन और IIM लखनऊ से MBA किया। IBM में एसोसिएट कंसल्टेंट के रूप में काम करने के बाद, उन्होंने मई 2016 में बिजनेस के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी।

Image credits: social media
Hindi

सुजाता बिस्वास के पास भी इंजीनियरिंग और एमबीए की डिग्री

सुजाता ने भी इंजीनियरिंग और एमबीए की डिग्री ली। जिसके बाद ब्रांडिंग और स्टील इंडस्ट्री में काम किया, फिर ई-कॉमर्स बिजनेस की पढ़ाई के लिए आईआईटी-बॉम्बे में पीएचडी के लिए अप्लाई किया।

Image credits: social media
Hindi

Suta की सफलता से पहले दो बिजनेस में मिली असफलता

साड़ी ब्रांड 'Suta' की शुरुआत से पहले, दोनों बहनों ने पैनकेक चेन और फोटोग्राफी पेज जैसे कई बिजनेस शुरू किए, लेकिन असफल रहीं। फिर उन्होंने साड़ियों पर फोकस किया।

Image credits: social media
Hindi

रेलवे में नौकरी करते थे पिता देश के कई हिस्सों में रहने का मिला मौका

सुजाता-तान्या के पिता रेलवे में थे, जिससे वे देश के कई हिस्सों में रहे। उनका विभिन्न संस्कृतियों, पहनावे से परिचय हुआ।उनकी यादों में मां और दादी की साड़ियों का कलेक्शन भी शामिल है।

Image credits: social media
Hindi

बुनकरों के साथ गहरा जुड़ाव

Suta ने बुनकरों के साथ मिलकर काम करने की एक अनोखी नीति अपनाई। तान्या और सुजाता ने बुनकरों के सुझावों को शामिल किया और उन्हें नियमित काम देकर उनके साथ विश्वास का रिश्ता कायम किया। 

Image credits: social media
Hindi

Suta की हर साड़ी के पीछे है एक कहानी

Suta की खासियत है कि हर साड़ी के पीछे एक कहानी होती है। सुजाता और तान्या ने सोशल मीडिया हैंडल पर साड़ियों के पीछे की कहानियों को शेयर किया, जिससे ग्राहकों के साथ गहरा रिश्ता बना।

Image credits: social media
Hindi

आज 17000+ कर्मचारियों की कंपनी

2016 में दो बुनकरों से शुरू हुई यह कंपनी अब 17000 से अधिक कर्मचारियों को रोजगार देती है। बुनकरों को समय पर भुगतान और उनका उचित सम्मान सुनिश्चित करने के कारण Suta को यह सफलता मिली।

Image credits: social media

बच्चे को सिखाएं चाणक्य की ये 10 बातें, जिदंगी में कभी नहीं होगा फेल!

UPSC में रैंक 9: अपाला मिश्रा की कहानी जो नहीं बनी IAS

IQ Test: क्या आप स्मार्ट हैं? 7 IQ क्वेश्चन-मैथ पजल्स से टेस्ट करें!

चाणक्य नीति: 10 जगहें जहां संयम से ही मिलेगी सफलता, नहीं कोई और रास्ता