आपका दिमाग चलता है सुपरफास्ट? इन 7 ट्रिकी IQ सवालों से टेस्ट करें
Education Dec 05 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ Test: 7 मजेदार ट्रिकी सवाल
यहां हैं कंपीटिटव एग्जाम्स में पूछे जाने वाले 7 ट्रिकी सवाल। जवाब दे आप अपनी रीजनिंग, दिमागी पहेली, मैथ्स पजल सॉल्व करने की स्किल चेक कर सकते हैं। प्रश्नों के उत्तर लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
सवाल: 1
ट्रेन 60 km प्रति घंटा रफ्तार से 100 km तय करती है। ट्रेन की रफ्तार 10 km प्रति घंटा बढ़ा दें, तो दूरी कितने समय में तय करेगी?
A) 1 घंटा 30 मिनट
B) 1 घंटा 10 मिनट
C) 1 घंटा
D) 2 घंटा
Image credits: social media
Hindi
सवाल: 2
एक आदमी 50 रुपये में 5 सेब खरीदता है और 20 रुपये में 3 सेब बेचता है। उसका कुल लाभ प्रतिशत क्या होगा?
A) 20%
B) 25%
C) 30%
D) 35%
Image credits: social media
Hindi
सवाल: 3
5 अंडों का कुल वजन 200 ग्राम है। 7 अंडों का वजन कितना होगा?
A) 250 ग्राम
B) 280 ग्राम
C) 300 ग्राम
D) 350 ग्राम
Image credits: social media
Hindi
सवाल: 4
"इंडिया गेट" का निर्माण किसके सम्मान में किया गया था?
A) जवाहरलाल नेहरू
B) भगत सिंह
C) सम्राट अशोक
D) प्रथम विश्व युद्ध में शहीद सैनिकों
Image credits: social media
Hindi
सवाल: 5
18 साल और 30 साल के दो व्यक्तियों के बीच एक उम्र का अंतर है। दोनों का संयुक्त आयु 96 वर्ष है। दोनों की आयु का अनुपात क्या होगा?
A) 1:2
B) 2:3
C) 3:4
D) 4:5
Image credits: Getty
Hindi
सवाल: 6
5 लोगों में 3 लोग एक ही दिशा में चल रहे हैं, जबकि बाकी 2 लोग दूसरी दिशा में। उनमें से कौन सा व्यक्ति सबसे तेज चलता है?
A) पहला
B) दूसरा
C) तीसरा
D) नहीं ज्ञात
Image credits: Getty
Hindi
सवाल: 7
एक दुकानदार एक किताब को 10% लाभ में बेचता है। अगर वह इसे 15% लाभ में बेचता तो वह 5 रुपये और कमा सकता था। किताब की लागत कितनी है?