सुपरमाइंड के लिए 7 ट्रिकी IQ सवाल, सॉल्व कर चेक करें अपना ब्रेन पावर
Education Dec 04 2024
Author: Anita Tanvi Image Credits:Getty
Hindi
IQ के 7 ट्रिकी सवाल
यहां हैं IQ के 7 ट्रिकी सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, जीके, मैथ्स पजल, दिमागी पहेली सॉल्व करने की क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी क्वेश्चन के आंसर लास्ट में हैं।
Image credits: Getty
Hindi
IQ प्रश्न: 1 (अजीब जोड़ी)
कौन सी जोड़ी असामान्य है?
A) आग: गर्मी
B) पानी: तरल
C) हवा: ठोस
D) बर्फ: ठंड
Image credits: Getty
Hindi
दिमागी पहेली: 2 (ब्लड रिलेशन क्वेश्चन)
राम ने श्याम से कहा, "तुम्हारी मां की बेटी मेरी मां की बहन है।" राम और श्याम का रिश्ता क्या है?
A) भाई
B) चचेरे भाई
C) मामा-भांजा
D) कोई रिश्ता नहीं
Image credits: Getty
Hindi
रीजनिंग पजल: 3 (जोड़े बनाएं)
कक्षा में 50 छात्र हैं। जिसमें कुछ फुटबॉल खेलते हैं, कुछ बास्केटबॉल, कुछ दोनों। यदि 30 छात्र फुटबॉल, 25 बास्केटबॉल और 10 दोनों, तो केवल एक खेल खेलने वाले कितने?
A) 35
B) 40
C) 45
D) 50
Image credits: Getty
Hindi
तार्किक प्रश्न: 4 (जुड़ाव ढूंढें)
‘मछली’ का संबंध ‘पानी’ से है, तो ‘पक्षी’ का संबंध किससे है?
A) हवा
B) आकाश
C) पंख
D) जमीन
Image credits: Getty
Hindi
जीके प्रश्न: 5 (सामान्य ज्ञान)
भारत का कौन सा राज्य ‘चाय का बगीचा’ के लिए प्रसिद्ध है?
A) असम
B) पश्चिम बंगाल
C) केरल
D) तमिलनाडु
Image credits: Getty
Hindi
गणितीय प्रश्न: 6 (तर्क शक्ति)
5, 15, 45, 135, ? क्रम में अगली संख्या क्या होगी?
A) 405
B) 315
C) 225
D) 245
Image credits: Getty
Hindi
पहेली: 7 (सोचने का खेल)
एक कमरे में एक टेबल और चार कुर्सियां हैं। अगर दो लोग आते हैं और तीन कुर्सियां ले जाते हैं, तो कमरे में कितनी कुर्सियां बचेंगी?