डबल ओलंपिक मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु 22 दिसंबर को हैदराबाद के वेंकट दत्ता साई से शादी करने जा रही हैं। वेंकट दत्ता साई पॉसिडेक्स टेक्नोलॉजीज में कार्यकारी निदेशक हैं।
वेंकट दत्ता साई ने अपनी शिक्षा की शुरुआत फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से की, जहां उन्होंने लिबरल आर्ट्स और साइंसेज में डिप्लोमा किया।
उन्होंने फ्लेम विवि से BBA (अकाउंटिंग और फाइनेंस) की डिग्री ली। फिर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु से डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री की।
वेंकट ने करियर की शुरुआत JSW से की, जहां उन्होंने समर इंटर्न और इन-हाउस कंसल्टेंट के रूप में काम किया। इस दौरान महत्वपूर्ण IPL टीम को मैनेज करने के अनुभव से लेकर कई चीजें सीखीं।
वे सौअर एप्पल एसेट मैनेजमेंट में मैनेजिंग डायरेक्टर और पॉसिडेक्स टेक्नोलॉजीज में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।
वेंकट दत्ता साई के द्वारा विकसित किए गए प्रॉप्राइटरी एंटिटी रेजॉल्यूशन सर्च इंजन का उपयोग बैंकों जैसे HDFC और ICICI द्वारा किया जाता है।
वेंकट दत्ता साई वित्तीय और डेटा साइंस के क्षेत्र में एक विशेषज्ञ हैं और बैंकिंग सेक्टर में तत्काल क्रेडिट स्कोर मैचिंग जैसी जटिल समस्याओं को हल करने में मदद करते हैं।
पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साई की शादी 22 दिसंबर को होगी। यह शादी का समय इसलिए चुना गया है क्योंकि सिंधु का शेड्यूल जनवरी से काफी व्यस्त होने वाला है।