Hindi

क्या करते हैं PV सिंधु के होने वाले पति वेंकट दत्ता साई,कितनी की पढ़ाई

Hindi

पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साई की शादी

डबल ओलंपिक मेडलिस्ट बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु 22 दिसंबर को हैदराबाद के वेंकट दत्ता साई से शादी करने जा रही हैं। वेंकट दत्ता साई पॉसिडेक्स टेक्नोलॉजीज में कार्यकारी निदेशक हैं।

Image credits: x
Hindi

वेंकट दत्ता साई कितने पढ़े-लिखे हैं?

वेंकट दत्ता साई ने अपनी शिक्षा की शुरुआत फाउंडेशन ऑफ लिबरल एंड मैनेजमेंट एजुकेशन से की, जहां उन्होंने लिबरल आर्ट्स और साइंसेज में डिप्लोमा किया।

Image credits: x
Hindi

वेंकट दत्ता साई का शानदार एजुकेशनल क्वालिफिकेशन, डिग्री

उन्होंने फ्लेम विवि से BBA (अकाउंटिंग और फाइनेंस) की डिग्री ली। फिर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, बेंगलुरु से डेटा साइंस और मशीन लर्निंग में मास्टर डिग्री की।

Image credits: x
Hindi

क्या करते हैं वेंकट दत्ता साई

वेंकट ने करियर की शुरुआत JSW से की, जहां उन्होंने समर इंटर्न और इन-हाउस कंसल्टेंट के रूप में काम किया। इस दौरान महत्वपूर्ण IPL टीम को मैनेज करने के अनुभव से लेकर कई चीजें सीखीं।

Image credits: x
Hindi

वेंकट दत्ता साई का करियर

वे सौअर एप्पल एसेट मैनेजमेंट में मैनेजिंग डायरेक्टर और पॉसिडेक्स टेक्नोलॉजीज में कार्यकारी निदेशक के रूप में कार्यरत हैं।

Image credits: x
Hindi

वेंकट दत्ता साई के डेवलप सर्च इंजन का कई बैंकों में इस्तेमाल

वेंकट दत्ता साई के द्वारा विकसित किए गए प्रॉप्राइटरी एंटिटी रेजॉल्यूशन सर्च इंजन का उपयोग बैंकों जैसे HDFC और ICICI द्वारा किया जाता है।

Image credits: x
Hindi

इस फील्ड के एक्सपर्ट हैं वेंकट दत्ता साई

वेंकट दत्ता साई वित्तीय और डेटा साइंस के क्षेत्र में एक विशेषज्ञ हैं और बैंकिंग सेक्टर में तत्काल क्रेडिट स्कोर मैचिंग जैसी जटिल समस्याओं को हल करने में मदद करते हैं।

Image credits: x
Hindi

कब है पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साई की शादी

पीवी सिंधु और वेंकट दत्ता साई की शादी 22 दिसंबर को होगी। यह शादी का समय इसलिए चुना गया है क्योंकि सिंधु का शेड्यूल जनवरी से काफी व्यस्त होने वाला है।

Image credits: x

भारतीय नौसेना में कैसे बनाएं शानदार करियर? सैलरी, स्कोप

भारतीय नौसेना कितनी शक्तिशाली? जानिए कौन-कौन से हैं खास हथियार

IQ Test: 7 चैलेंजिंग ट्रिकी सवाल, हल करने वाले कहलाएंगे सुपरस्मार्ट

JEE Advanced 2025: IIT में एडमिशन? ये हैं नये नियम और जरूरी योग्यता