Hindi

JEE Advanced 2025: IIT में एडमिशन? ये हैं नये नियम और जरूरी योग्यता

Hindi

IIT में पाना है एडमिशन जान लें जरूरी योग्यता और नये नियम

अगर आप जेईई एडवांस्ड 2025 की तैयारी कर रहे हैं और IIT में एडमिशन पाना चाहते हैं, तो इस महत्वपूर्ण जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

Image credits: Getty
Hindi

जेईई एडवांस्ड 2025 एग्जाम डेट जारी

IIT कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 एग्जाम डेट और जरूरी योग्यता मानदंड जारी किए हैं। यदि आप जेईई एडवांस्ड की तैयारी कर रहे हैं तो इन पांच बातों को जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।

Image credits: Getty
Hindi

जेईई एडवांस्ड 2025 एग्जाम डेट

जेईई एडवांस्ड 2025 की परीक्षा 18 मई को होगी। इस परीक्षा के माध्यम से चयनित उम्मीदवारों को देश के 23 IITs में एडमिशन मिलता है।

Image credits: Getty
Hindi

जेईई मेन 2025 में पास होना जरूरी

जेईई एडवांस्ड 2025 में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को जेईई मेन 2025 में सफल होना होगा। कुल 2,50,000 सफल उम्मीदवारों में से ही चयन होगा, जो विभिन्न श्रेणियों के हिसाब से वितरित होंगे।

Image credits: Getty
Hindi

JEE Advanced 2025: कैटेगरी वाइज सीट्स

ओपन: 1,01,250

जनरल-ईडब्ल्यूएस: 25,000

ओबीसी-एनसीएल: 67,500

एससी: 37,500

एसटी: 18,750

हर श्रेणी में PwD (पीडब्लूडी) उम्मीदवारों के लिए 5% की होरिजेंटल रिजर्वेशन दी जाएगी।

Image credits: Getty
Hindi

JEE Advanced 2025: आयु सीमा

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 2000 के बाद होना चाहिए। एससी, एसटी, और PwD श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु में 5 साल की छूट मिलेगी।

Image credits: unsplash
Hindi

कितनी बार दे सकते हैं जेईई एडवांस्ड एग्जाम

जेईई एडवांस्ड में भाग लेने के लिए उम्मीदवार को अधिकतम 2 मौका मिलेगा। प्रत्येक प्रयास को अगले वर्ष के जेईई एडवांस्ड में आवेदन करने के रूप में गिना जाएगा।

Image credits: Getty
Hindi

JEE Advanced 2025 योग्यता: कक्षा 12 की परीक्षा में उपस्थिति

उम्मीदवार को कक्षा 12 (या समकक्ष) परीक्षा में पहली बार 2023, 2024 या 2025 में उपस्थित होना चाहिए, जिसमें भौतिकी, रसायन विज्ञान, और गणित अनिवार्य विषय होने चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

एडवांस्ड 2025: आवेदन करने के लिए कौन योग्य नहीं

अगर किसी उम्मीदवार ने कक्षा 12 की परीक्षा पहली बार 2022 या उससे पहले दी है, तो वह जेईई एडवांस्ड 2025 में आवेदन करने के लिए योग्य नहीं होगा।

Image credits: Getty
Hindi

आईआईटी में पहले एडमिशन लेने वाले नहीं कर सकते अप्लाई

यदि किसी उम्मीदवार को पहले आईआईटी में किसी अकादमिक कार्यक्रम के तहत प्रवेश मिला हो, तो वह जेईई एडवांस्ड 2025 के लिए योग्य नहीं होगा।

Image credits: Getty
Hindi

जोसा 2024 के तहत चयन और सीट को रद्द करने वाले कैंडिडेट

हालांकि, अगर किसी उम्मीदवार का प्रवेश जोसा 2024 के तहत हुआ हो, लेकिन उसने रिपोर्ट नहीं किया या सीट को रद्द कर लिया हो, तो वह इस परीक्षा में बैठ सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

सही दिशा में तैयारी करने के लिए बेहद अहम

जेईई एडवांस्ड 2025 में आवेदन करने से पहले इन महत्वपूर्ण योग्यता मानदंडों को ध्यान में रखें। ये नियम आपके भविष्य और सही दिशा में तैयारी करने के लिए बेहद अहम है।

Image credits: Getty

UPSC के स्टार टीचर अवध ओझा कितने पढ़े-लिखे, कितनी है कोचिंग की फीस

IAS नहीं बने, लेकिन UPSC टीचर बन चमके अवध ओझा, अब AAP में एंट्री

मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की सैलरी कितनी? आंकड़ा सुनकर उड़ जाएंगे होश

IQ Test: ट्रिकी टर्न वाले 7 सवाल, हल कर दिखाया तो कहलाएंगे सुपरब्रेन!